News

Kolkata RG Kar Rape Case CBI made Sanjay Rai as main accused Statements of 200 people recorded in charge sheet filed in Siyaldah court


Kolkata RG Kar Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में संजय रॉय को हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मामले में करीब 200 लोगों के बयानों को चार्जशीट में दर्ज किया गया है. 

रेप और हत्या के इस मामले में बीते शनिवार (5 अक्टूबर) को जूनियर डॉक्टर्स आमरण अनशन पर बैठ गए थे. उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है, जिसके बाद उन्हें अब इस आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. 

मांगे पूरी न होने को लेकर धरने पर बैठे थे डॉक्टर

जूनियर डॉक्टर ने धर्मतला में स्थित डोरीना क्रॉसिंग पर बीते शुक्रवार को बैठे थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को वादे के अनुसार अपनी मांगे पूरे करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था. इसको लेकर एक कनिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि राज्य सरकार ने उनकी दी हुई समय सीमा के भीतर मांगे पूरी नहीं की है. इसलिए हम अपनी मांगे पूरी करने के लिए अनशन शुरू कर रहे हैं और इसमें ट्रांसपेरेंसी हो इसको लेकर उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, जहां पर उनके डॉ साथी अनशन करेंगे.

पश्चिम बंगाल सरकार पर लग रहे आरोप

इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया था. तो वहीं ममता बनर्जी सरकार इसमें बुरी तरह फंसते नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर ममता बनर्जी के ऊपर हमलावर हो रही है. इस केस के चलते पश्चिम बंगाल सरकार पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं, जैसे मामले को हल्का करना और साक्ष्य छुपाने का भी आरोप है. आलम तो यह रहा कि इस मामले को लेकर कई डॉक्टरों ने ड्यूटी पर जाना छोड़ दिया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद और स्थितियों को देखते हुए अब डॉक्टर ड्यूटी पर जाने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- Kolkata RG kar rape case: कोलकाता रेप केस: ममता सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर क्यों बैठे जूनियर डॉक्टर? जानें वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *