akali leader fired at aap leader during argument in fazlika district of punjab
Fazlika News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता ने गोली मार दी. घटना के बाद आप नेता को अस्पताल ले जाया गया. यह घटना पंजाब के फजिल्का जिले में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली सी बहस हुई थी, इसी दौरान अकाली नेता ने आप नेता पर बंदूक तान दी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आप के स्थानीय नेता मनदीप सिंह बरार को गोली लगी है. घायल होने पर उन्हें जलालाबाद शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें लुधियाना के एक मेडिकल सेंटर में रेफर किया गया.
पूर्व सांसद के बेटे ने चलाई गोली
आप का आरोप है कि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान ने मनदीप पर हमला किया है. जलालाबाद से आप विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने बताया कि वरदेव ने मनदीप को गोली मारी है. यह घटना बीडीपीओ ऑफिस के बाहर हुई है. फजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वरिंदर सिंह बरार घटा की जानकारी मिलने पर तुरंत जलालाबाद के लिए रवाना हुए.
BDPO ऑफिस के बाहर हुई थी बहस
वरदेव सिंह मान पूर्व सांसद जोरा सिंह मान के बेटे हैं. पुलिस अधिकारी वरिंदर सिंह बरार ने बताया कि वरदेव सिंह एक स्कूल से जुड़े फाइल को क्लियर कराने के लिए बीडीपीओ के ऑफिस आए थे. बीडीपीओ ने उनके अनुरोध को खारिज को दिया, जिससे वह निराश नजर आ रहे थे और वह ऑफिस से चले गए. ऑफिस के बाहर उनकी आप नेता मनदीप सिंह बरार से बहस हो गई जिस दौरान वरदेव सिंह ने गोली चला दी.
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर तकरार हुई और वरिंदर सिंह को हिरासत में लिया गया है या नहीं.
ये भी पढे़ें- Punjab Panchayat Chunav: सरपंच पदों के लिए आए 52 हजार नामांकन, पंचों के लिए डेढ़ लाख ने किया आवेदन