Kanpur Police Register FIR on Unknown People Youth beaten Video Viral Case Navratri Festival
Kanpur News : उत्तर प्रदेश में नवरात्र की धूम है. नवरात्र उत्सव के दौरान कानपुर शहर के स्वरूप नगर के लाजपत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में कुछ लोगों के जरिए एक अज्ञात मुस्लिम युवक की कथित तौर पर पिटाई का मामला सामने आया है. अब इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार (4 अक्टूबर) रात को स्वरूप नगर के लाजपत भवन में हुई. इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो भी जारी किया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात पर FIR
कानपुर पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मोतीझील पुलिस चौकी के प्रभारी रवि कुमार ने लाजपत भवन में आयोजित कार्यक्रम में अज्ञात युवक पर हमला करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि जिन लोगों की पिटाई की गई उनकी पहचान स्थापित करने और उन्हें बयान दर्ज करने के लिए बुलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि इस मामले में दावा किया जा रहा है कि युवक की पिटाई विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के लोगों द्वारा की गई है.
वीएचपी नेता का विवादित बयान
कानपुर उत्तर से विश्व हिन्दू परिषद के जिला सचिव युवराज द्विवेदी ने एक बयान जारी कर दावा किया कि शहर में चल रहे नवरात्र उत्सव के दौरान ‘गरबा’ और ‘डांडिया’ स्थलों पर जांच की जा रही हैं, जिससे दूसरे धर्मों के लोगों को नवरात्र समारोह में भाग लेने से रोका जा सके.
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के नेता युवराज द्विवेदी ने दावा किया कि चेतावनी दिए जाने के बावजूद कई युवा कार्यक्रम स्थल पर देखे गए हैं, ऐसे में उन्हें जबरन कार्यक्रम में प्रवेश करने से रोका गया.
ये भी पढ़ें: हापुड़ में ईदगाह पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम, पुलिस की सूझ-बूझ से माहौल खराब होने से टला