News

Rape cases rising in Bengal due to absence of timely action by state govt Governor CV Anand Bose


Governor CV Anand Bose: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के अपराधों में वक्त पर कार्रवाई न होने के पीछे राज्य सरकार है.

राज्यपाल भवन की ओर से शनिवार की शाम को बयान जारी किया गया था. इसमें राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप और हत्या की घटना को ठीक नहीं संभाला, जिस वजह से राज्य में ऐसी ही जघन्य घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है. 

राज्य सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के लिए राज्य को दोषी ठहराते हुए राज्यपाल ” सीवी आनंद बोस ने कहा, “समय पर कार्रवाई ना किए जाने की वजह से रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं.  इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ सरकार को ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है, वरना ये राज्य में रेप और हिंसा को बढ़ावा देने के समान होगा. 

उन्होंने आगे कहा, “अब यह समय आ गया है कि सरकार इस बात को समझे कि रोकथाम इलाज से बेहतर है. बंगाल में मौजूदा सरकार में हिंसा का कोई इलाज नहीं दिखता है, यह काफी अजीब है.

पुलिस चौकी में लगाई आग

नाबालिग का शव मिलने के बाद जयनगर में स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी थी. इसके अलावा गुस्साए लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि रेप और हत्या की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *