Nalanda News Tuition teacher in Bihar absconded with a teenage girl student ann
Nalanda News: नालंदा में एक अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. बिंद थाना इलाके के एक गांव में अपने शिष्या को लेकर गुरु जी फरार हो गए. किशोरी छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक अपने साथ किताब खरीदने के लिए बाजार लेकर गया उसके बाद दोनों फरार हो गए. शनिवार को इस मामले की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इलाके में दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला और भागने की चर्चा खूब हो रही है.
एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों
बताया जाता है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले चार महीनों से छात्रा को मैट्रिक पास कराने के लिए गांव के ही एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाते थे. इस दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक और भी कई बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम किया करता था.
वहीं, शुक्रवार की शाम दोनों एक साथ किताब खरीदने के लिए घर से बाहर के लिए निकले थे, लेकिन दोनों शाम तक नहीं लौटे. काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला फिर पुलिस को सूचना दी गई है. इस घटना के बाद परिवार वाले सदमे में है. शिक्षक के परिजन से पूछताछ की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बिंद थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि शनिवार को मामले की जानकारी पीड़ित परिवार वाले ने दी है. बताया गया है कि आरोपी शिक्षक और छात्रा एक ही गांव के रहने वाले हैं. शिक्षक मनोज कुमार गांव में ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लोगों से पूछताछ और छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द दोनों को बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Bihar News: जहानाबाद में अजब-गजब कारनामा! चुनाव हारने के बाद पूर्व मुखिया ने तोड़ दी अपनी ही बनाई सड़क