Fashion

Saran SP Dr Kumar Ashish suspended several police personnel including Doriganj police station in-charge ANN


Saran News: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने दर्जनों भर पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को अवैध बालू परिवहन की जानकारी मिली थी जिसके बाद एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सदर-01 राज किशोर सिंह को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था.

इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक 01 राज किशोर सिंह ने की है. जांच में अवैध बालू परिवहन की बात की पुष्टी हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक सदर 01 राज किशोर सिंह ने जांच कर पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को सूचना दी कि डोरीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर परिचालन किया जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आरोपों को सही पाते हुए डोरीगंज थाना के कर्मियों पर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है.

मांगी गई है स्पष्टीकरण 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने इस पूरे मामले में एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. 1. पु.अ.नि. राहुल रंजन, थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना सहित 2. पु.अ.नि. तेजनारायण सिंह 3. पु.अ.नि. अजेस कुमार सिंह 4. पु.अ.नि. श्रृजन मिश्रा 5. पु.अ.नि. दिनदयाल राय 6. स.अ.नि प्रभंजन कुमार 7. चौकीदार सुमन मांझी सभी थाना डोरीगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. 

साथ ही डोरीगंज थाना के शेष 12 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र वापस किया गया है. उपरोक्त सभी (कुल-18) पुलिस पदाधिकारियों से सात दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त सभी सिपाही एवं अन्य कर्मियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि पुलिस जीरो टॉलरेन्स नीति में काम कर रही है. अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी. साथ ही बेहतर काम करने वाले, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: Bihar News: बिहार में पटरी पर ‘प्रेशर कुकर IED’ लगाने के मामले में छह लोगों को सजा, क्या पूरा मामला? जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *