MP hot weather before winter mercury crossed 37 degree in Rewa Know Bhopal Indore Ujjain update ANN
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ अब गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. ज्यादातर शहरों से मानसून की विदाई हो चुकी है. शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. नये सिस्टम के प्रभाव से कुछ शहरों में दो-तीन दिन हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है, जबकि ज्यादातर शहरों में गर्मी की तपन रहेगी. शुक्रवार को रीवा में तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि गर्मी का असर गांवों से ज्यादा शहरों में देखने को मिल रहा है.
बता दें कि मौसम में आए बदलाव से इन दिनों मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी महसूस हो रही है. दिन में तीखी चुभन से लोग परेशान होते देखे जा रहे हैं. ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है. रीवा में 37.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि गुना में 36.8, खजुराहो में 36.6, भोपाल में 35.5, ग्वालियर में 36.6, इंदौर में 32.1, उज्जैन में 34.02, दमोह में 35.6, जबलपुर में 35.01, रीवा में 37.7 और पचमढ़ी में 29.2 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाली की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हुआ है. नये सिस्टम के असर से बारिश का अनुमान है. अगले तीन-चार दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इन जिलों में गर्मी का असर भी बना रहेगा.
20 अक्टूबर तक गर्मी से नहीं है निजात
मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 अक्टूबर तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 20 अक्टूबर के बाद सर्दी की दस्तक से तापमान में गिरावट होने का अनुमान है. दिन का तापमान 33-34 डिग्री के आसपास बना रहेगा. रात को तापमान में कमी से लोगों को राहत जरूरी मिलेगी.
गांवों से ज्यादा शहरों में गर्मी का असर
इन दिनों शहर वासी ग्रामीणों के मुकाबले गर्मी महसूस कर रहे हैं. गांवों में हरियाली की अधिकता के कारण राहत भरी हवा चलती है. इसलिए गर्मी का असर कम रहता है. जबकि शहरों में सीमेंट-डामर से बनी सड़कें और भवन जल्द गर्म हो जाते हैं. इसलिए शहरों में गर्मी ज्यादा महसूस होती है. ऊंचे भवन के गर्म हवा को रोकने से भी तापमान बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें-
‘उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें’, सीएम मोहन यादव का विभागों का निर्देश