Fashion

Rajasthan Kota Dakaniya Railway Station Of Kota Will Be Divyang Friendly Ann


Dakaniya Talav Railway Station : कोटा में जहां वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है और देश दुनिया के रेलवे स्टेशन की तर्ज पर कोटा के रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है. वहीं कोटा के दूसरे डकनिया रेलवे स्टेशन का कार्य भी जोरो पर चल रहा है. जिसका अक्टूबर 2024 में कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है. देश भर के रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित करके भव्य और विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेल द्वारा राजस्थान प्रदेश के डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास की योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. 

पुनर्विकास कार्य पर होंगे 132.20 करोड़ रुपए खर्च 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन (Railway Station) का पुनर्विकास कार्य 132.20 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास के अंतर्गत स्टेशन के 4860 वर्ग मीटर में फ्रंट साइड स्टेशन भवन और 2840 वर्गमीटर में रियर साइड स्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा. स्टेशन पर सभी प्लेटफार्मो को जोड़ने वाली 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जाएगा. 

डकनिया स्टेशन पूर्ण होने पर ये सुविधाएं होंगी 
स्टेशन पर टिकट काउंटर, वीआईपी (VIP) लाउन्ज, वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगी. यहां आगमन और प्रस्थान कि अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 09 लिफ्ट एवं 09 एस्केलेटर का प्रावधान किया गया है. ये पूरा स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा तथा पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा और साथ ही सौर ऊर्जा एवं जल संरक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी.

वर्तमान में स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य में सर्वे और फोटोग्राफी का कार्य कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त फ्रंट स्टेशन और रियर स्टेशन भवन तथा पार्सल स्टेशन भवन के लिए फाउंडेशन और खुदाई का कार्य कर लिया गया है. इसके साथ ही रिले एवं पैनल रूम का कार्य प्लिंथ लेवल तक कर पूर्ण कर लिया गया और कॉलम कास्टिंग का काम चल रहा है. पुनर्विकसित डकनिया तलाव स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और साथ क्षेत्र का आर्थिक विकास भी करेगा.  
 
वर्तमान डकनिया तलाव स्टेशन की प्रगति 
रिले और पैनल रूम कार्य के तहत लिंटेल लेवल तक कंक्रीट कास्टिंग का काम पूरा हो गया है. लिंटेल के ऊपर कॉलम का काम प्रगति पर है. इलेक्ट्रिक सब स्टेशन कार्य के तहत लिंटेल लेवल तक कंक्रीट कास्टिंग का काम पूरा हो गया है. लिंटेल के ऊपर कॉलम का काम प्रगति पर है। फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग कार्य में अब तक नींव खुदाई का काम पूरा हुआ. पीसीसी, फिटिंग कास्टिंग का कार्य प्रगति पर है. कॉलम निर्माण एवं कंक्रीटिंग का कार्य प्रगति पर है.

नींव की खुदाई, पीसीसी का काम पूरा हो चुका है जबकी फुटिंग कास्टिंग प्रगति पर है साथ ही कॉलम निर्माण एवं कंक्रीटिंग का कार्य प्रगति पर है. प्लेटफार्म नंबर 1 ए की बात करें तो यहां नए प्लेटफार्म के लिए मिट्टी का कार्य प्रगति पर है. प्रीकास्ट कोपिंग वॉल में प्रीकास्ट कोपिंग वॉल की कास्टिंग चल रही है. पार्सल कार्य के तहत नींव खुदाई का काम पूरा हुआ. वहीं पीसीसी का कार्य प्रगति पर है. डकनिया तलाव स्टेशनों को पुनर्विकसित करते समय स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: BJP में आने की पूर्व ब्यूरोक्रेट्स में मची होड़, आज भी कइयों ने किया ज्वाइन, यहां देखें पूरी लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *