Congress Leader Abhishek launched Awaken a war against drugs campaign in Rajasthan ANN
Rajasthan News: पंजाब के बाद राजस्थान में भी नशा पांव पसार रहा है. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हालत बदतर हो गये हैं. राज्य में बढ़ते नशे के खिलाफ कांग्रेस नेता ने अभियान छेड़ दिया है. युवा नेता अभिषेक चौधरी ने ‘अवेकन: एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत की है.
शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर जयपुर में अभियान का शुभारंभ हुआ और महात्मा गांधी की जयंती पर श्रीगंगानगर में अभियान के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत की गई.
उन्होंने कहा कि नशा समाज को बर्बाद कर रहा है. नशा छोड़े बिना लोग समाज के प्रति जिम्मेदारियों को नहीं समझ सकते. उन्होंने महात्मा गांधी के बयान को याद किया. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. अभियान के तहत मशाल जुलूस भी निकाला जा रहा है. कांग्रेस नेता कहते हैं कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर गांव गांव कस्बे कस्बे जायेंगे. रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को नशे की बुराइयों को बतायेंगे.
नशे के खिलाफ कांग्रेस नेता जलाई मशाल
अब तक राजधानी जयपुर और नशे से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके श्रीगंगानगर में कई कार्यक्रम किए जा चुके हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि नशे का जाल व्यापक हो चुका है. सरकार अकेले नशे जैसे अभिशाप से लड़ नहीं सकती. ऐसे में प्रत्येक आदमी की जिम्मेदारी नशे के खिलाफ खड़े होने की है. नशे के खिलाफ लड़ाई में समाज का सहयोग बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में शारदीय नवरात्रि की धूम, CM भजनलाल शर्मा ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना