Fashion

Amethi Road Accident Devotees Pickup Collided Tree due to tire burst UP Police ANN


Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार (3 अक्टूबर) की सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में सात महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गए. यह सभी लोग पिकअप से सत्संग सुनने जा रहे थे. 

पिकअप का टायर फटने से यह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया है. 

टीकरमाफी आश्रम जा रहे थे ग्रामीण
दरअसल, ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमेठी रोड स्थित टिकरिया गांव के पास का है. गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र और मऊ समेत आसपास के ग्रामीण आज सुबह सत्संग सुनने के लिए टीकरमाफी आश्रम जा रहे थे. पिकअप अभी कुछ ही दूर चली थी कि टायर फटने से यह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ से टकरा गई.

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन पर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे और सभी को घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया. दो लोगों को गंभीर हालत में रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

हादसे में ये लोग हुए हैं घायल
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों की शिनाख्त रामदेव (45), ओम प्रकाश (45), अनारकली (42), जानकी (50), राधेश्याम (50), सज्जन (30), धर्मा पत्नी नन्हे लाल (45), राम सुंदर (60), कमला (58), महिमा (18), नीलम (56), सोनाली (8), सीता मिश्रा (60) हैं.

डीएम-एसपी ने की घायलों से मुलाकात
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया था और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अमेठी जिलाधिकारी निशा अन्नत और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर हादसे में घायल लोगों का स्वास्थ्य स्थिति जाना. हादसे के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: अमेठी में बदमाशों ने घर में घुसकर टीचर की पत्नी और बच्चों को मारी गोली, 4 लोगों की मौत से हड़कंप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *