MP Weather Update Monsoon departure begins returned from Gwalior Chambal ann
MP Weather News: मध्य प्रदेश में अब मानसून की विदाई होना शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को ग्वालियर-चंबल से मानसून की विदाई हुई, जबकि उज्जैन संभाग के कई जिलों से मानसून की रवानगी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगेगा.
बता दें प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, जबकि ग्वालियर चंबल में सबसे आखिरी में 28 को पहुंचा था और यहीं से सबसे पहले विदाई हुई है. बताया जा रहा है कि सबसे आखिरी में जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से मानसून की विदाई होगी.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 4 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से से मानसून की विदाई में देरी होगी.
20 अक्टूबर से सर्दी दिखाएगी असर
मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ेगा. 20 अक्टूबर से रात में सर्दी अपना असर दिखाएगी, तब दिन में गर्मी रहेगी.
इधर बारिश का दौर थमने से तापमान में भी इजाफा देखा जा रहा है. ग्वालियर-खजुराहो में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया तो टीकमगढ़ में 36 और गुना, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, रीवा में पारा 35 डिग्री के पार रहा.
कहीं- कहीं हुई बारिश
मौसम विभाग ने कहा, ”मध्य प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई है. अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.”
मंडला जिला टॉप पर
बारिश के मामले में मंडला जिला टॉप पर है. मंडला में अब तक 60.65 इंच बारिश हुई है, जबकि यहां की सामान्य बारिश 47.3 इंच है. इसी तरह सिवनी में 56.82, निवाड़ी में 52.75, श्योपुर में 52.09, राजगढ़ में 52.07, सागर में 51.73, आलीराजपुर में 51.42, डिंडौरी में 51.22, छिंदवाड़ा में 50.81 और सीधी जिले में 50.52 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले प्रशासन अलर्ट, इन कामों पर लगाई रोक