Israel Iran War Indian citizens living in Israel expressed their fear for safety as Iran attack ballistic missiles
Israel Iran Conflict: ईरान की ओर से मंगलवार (2 अक्टूबर 2024) को इजरायल पर मिसाइलों से हमले के बाद वहां डर का माहौल है. इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. कई भारतीयों ने इजरायल की ओर से ईरानी मिसाइलों को रोके जाने के वीडियो शेयर किए हैं.
इजरायल की राजधानी तेल अवीव में बार-इलान विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कोलकाता के नीलाब्जा रॉयचौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि स्थिति दिन-प्रतिदिन डरावनी होती जा रही है. मौजूदा तनाव पिछले साल 7 अक्टूबर से हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के दौरान व्याप्त तनाव से कहीं अधिक है.
वीडियो शेयर कर वहां का हाल बता रहे भारतीय
तेलंगाना के एक केयरटेकर ने राजधानी में इमारतों पर मिसाइलों के हमले का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “स्थिति कठिन है. हमने इससे पहले कभी इतनी भयावह स्थिति नहीं देखी.” इजराइल में अधिकारियों ने भारतीयों समेत कई नागरिकों को निकटतम बम शेल्टर में जाने का आदेश दिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में एक भारतीय को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हम सेफ्टी रूम में हैं. चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन सायरन बजने से ठीक पहले, आपको सेफ्टी रूम में जाने की आवश्यकता है. मैं तेलंगाना से हूं, तेल अवीव में रहता हूं.”
फिलहाल इजरायल में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे लोग
तेलंगाना के एक अन्य केयरटेकर पुष्पपुर सारंगधर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कई लोग इजरायल में ज्यादा सैलरी पाने की वजह से यहां काम करने आए थे, लेकिन अब ऐसे लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अपने दो बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाना है.”
भारतीय एंबेसी ने फिर जारी की एडवाइजरी
इजरायल में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारत के नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की ओर से बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी. एंबेसी ने अपनी एडवाइजरी में कहा, “कृपया सावधानी बरतें, देश के अंदर अनावश्यक यात्रा से बचें और सेफ्टी शेल्टर के पास रहें. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है.”
भारतीय दूतावास के अनुसार, इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजरायली बुजुर्गों की देखभाल के लिए उनकी तरफ से नियुक्त केयरटेकर, हीरा व्यापारी, आईटी प्रफेशनल और स्टूडेंट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें