Chhattisgarh lab technician allegedly molested Class 4 students at Bastar Atmanand School ANN
Chhattisgarh Molested Case: छत्तीसगढ़ के बस्तर नगर पंचायत में संचालित आत्मानंद स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ शाला में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा द्वारा अपने परिजनों को इसकी जानकारी देने के बाद इसका खुलासा हुआ है.
बच्ची के बयान के बाद इसी कक्षा में अध्यनरत अन्य चार छात्राओं ने भी अपना बयान दिया है. छात्राओं ने बताया कि लैब टेक्नीशियन छात्राओं को कमरे में बंद कर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है और किसी को बताने पर स्कूल से निकालने की धमकी देता है.
लैब टेक्नीशियन की इस करतूत की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित छात्रा के परिजनों ने लैब टेक्नीशियन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बीईओ ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत
बस्तर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ सिंह नाग से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली कि आत्मानंद स्कूल में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ शिक्षक स्कूल की बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था.
एक बच्ची की परिजन ने बताया उनकी बच्ची को लैब टेक्नीशियन स्कूल के कमरे में बंद कर बच्ची को डरा धमका कर अश्लील हरकतें करता था. हालांकि लैब टेक्नीशियन अपने आप को बेकसूर बता रहा है, लेकिन केवल एक ही छात्रा नहीं बल्कि चौथी कक्षा में अध्ययनरत अन्य छात्राओं ने भी अपने बयान में लैब टेक्नीशियन के द्वारा अश्लील हरकतें करने का बयान दर्ज कराया है. बस्तर के खंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है फिलहाल लैब टेक्नीशियन को स्कूल से हटा दिया गया है.
शिक्षा अधिकारी ने कहा- दोषी पर होगी कार्रवाई
इधर बच्ची के परिजनों का आरोप है कि स्कूल शिक्षा विभाग लैब टेक्नीशियन को बचाने का प्रयास कर रही है. गंभीर मामला होने के बाद भी अब तक लैब टेक्निशियन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि बस्तर थाना में भी अभी तक इस मामले की लिखित शिकायत नहीं की गई है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बलराम बघेल का कहना है कि बैड टच वाली खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित में शिकायत मिलने के बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई गई है और 2 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगा गया है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर लैब टेक्नीशियन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का यह गंभीर मामला है. इसमें जो भी दोषी होगा उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. फिलहाल प्रारम्भिक तौर पर लैब टेक्नीशियन को स्कूल से हटा दिया गया है.