Fashion

Maharashtra Assembly Election 2024 Union Minister Amit Shah said BJP leaders Resolve differences before Chunav


Maharashtra Assembly Election 2024: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (1 अक्तूबर) को महाराष्ट्र में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आंतरिक मतभेदों को दूर करने को कहा. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने मुंबई में एक पार्टी सभा में कहा कि जिस संगठन के कार्यकर्ता अलग-अलग दिशाओं में काम करते हैं, वह संगठन कभी सफल नहीं हो पाता है.

अमित शाह ने कहा, “अगर किसी विधायक या सांसद को लेकर निराशा है तो सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जाना चाहिए, ताकि मतदाता पार्टी के साथ बने रहें. बीजेपी नेता ने स्थानीय नेताओं से हर मतदान केंद्र पर 10 कार्यकर्ता नियुक्त करने को कहा. ये कार्यकर्ता दशहरा (12 अक्टूबर) से लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक बूथ क्षेत्र में सक्रिय रहें.”

वार्ड स्तर तक पहुंचे कार्यकर्ता- अमित शाह
उन्होंने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर तक पहुंचना चाहिए और इससे हमारी जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे नए पार्टी सदस्यों का नामांकन करते समय वोट मांगने से बचें. पंजीकरण करते समय नए सदस्यों से बीजेपी को वोट देने के लिए न कहें. एक बार जब वे सदस्य बन जाते हैं, तो उन्हें मतदान का महत्व पता चल जाएगा.”

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अमित शाह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 20 नए मतदाताओं को जोड़ने की इच्छा रखनी चाहिए. असहमति तब होती है जब लोग एक साथ काम करना शुरू करते हैं. हमें इस तरह की असहमतियों को दूर करने में सक्षम होना चाहिए.

बीजेपी जल्द शुरू करेगी ‘घर चलो अभियान’

वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से कहा कि अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी को ‘घर चलो अभियान’ शुरू करने के लिए कहा है. इसके जरिए हमारी सरकार के विकास कार्यों के संदेश के साथ हम राज्य के हर घर तक पहुंचेंगे.

बता दें बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना और एनसीपी भी शामिल हैं. वहीं पिछले महीने अमित शाह ने विदर्भ क्षेत्र का दौरा किया था, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधायकों के साथ-साथ उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र का भी दौरा किया था.

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में 164 विधानसभा सीटों में से 105 पर जीत हासिल की थी, तब पार्टी का अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन था. मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से भगवा पार्टी ने 16 पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा और राज्य में 28 लोकसभा सीटों में से उन्हें सिर्फ नौ पर जीत मिली.

यह भी पढ़ें: ठाणे: स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 38 छात्र अस्पताल में भर्ती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *