CM Yogi adityanath announced to give free cylinder under Ujjwala scheme on Diwali
Free Gas Cylinder: उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहार नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है. इससे राज्य के करीब दो करोड़ परिवारों को फायदा होगा. त्योहार पर फ्री सिलेंडर महिलाओं के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को देखते हुए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को दिवाली पर फ़्री सिलेंडर मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी इससे संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा करें.
दिवाली पर महिलाओं को तोहफा
सीएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा- ‘दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाने चाहिए’
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि दिवाली से पहली फ़्री सिलेंडर मुहैया करने की सभी औपचारिकताओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए. यूपी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दो करोड़ से ज़्यादा लाभार्थी हैं. इनमें कई ऐसे भी है जिनका गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है. ऐसे में कई तरह की दिक़्क़तें सामने आती है. सीएम ने इस संबंध में भी अधिकारियों से काम करने को कहा है.
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल में दो त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर देने का ऐलान किया था. इसके तहत होली और दीपावली के त्योहार पर उज्जवला योजना के तहत ये सिलेंडर मुफ्त दिए जाते हैं. उज्जवला की शर्तें पूरी करने वाले परिवारों को ये सिलेंडर दिए जाते हैं.
अयोध्या में 9 दिनों तक मांस की बिक्री पर रोक, सीएम योगी ने जारी किया फरमान