News

Union Minister Nitin Gadkari called government vishkanya in program in Vidarbha video goes viral


Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सरकार को विषकन्या बता रहे हैं. नितिन गडकरी ने विदर्भ इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल की तरफ से आयोजित अमेजिंग विदर्भ परिषद के कार्यक्रम में ये बात कही. 

नितिन गडकरी ने कहा, ‘सभी सरकार के भरोसे नहीं होता, मेरा मत है कि किसी भी पार्टी की सरकार हो सरकार को दूर रखो, सरकार विषकन्या होती है ,जिसके साथ जाती है उसको डुबो देती है. आप इनके लफड़े में मत पड़ो, सब्सिडी जो लेना है ले लो, पर यह कब मिलेगी कोई भरोसा नहीं रहता.’

अपने बेटे का किया जिक्र

नितिन गडकरी ने इस दौरान अपने बेटे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने कहा कि साढ़े चार सौ करोड़ सब्सिडी मिली है और टैक्स के पैसे जमा हैं. उसने मुझसे पूछा कि सब्सिडी कब मिलेगी? मैंने कहा कि भगवान से प्रार्थना करो क्योंकि कोई भी भरोसा नहीं है. मिलेगी क्या, मिल सकती है. अभी लाडली बहन योजना शुरू हो चुकी है, तो सब्सिडी का पैसा उनको भी देना पड़ता है उनके काम के लिए, नेचुरल है कि अटक गई.’

टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर क्या कहा?

नितिन गडकरी ने इस दौरान टेक्सटाइल इंडस्ट्री का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘टेक्स्टाइल इंडस्ट्री बीच में बंद थी. उन्हें पावर की सब्सिडी नहीं मिली. आलम ये था कि वो बंद होने की कगार पर थे. सबसे बड़ी समस्या ये है कि हम अपने भरोसे प्लान करें. समस्या ये भी है कि विदर्भ में 500/1000 करोड़ का इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स की कमी है जिसकी वह से हमारे यहां बड़े-बड़े प्रोजेक्ट नहीं आ रहे. लंबे समय से कोशिश है कि कोई मिले लेकिन हाथ कोई भी नहीं लग रहा.’ बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर केंद्रीय मंंत्री नितिन गडकरी ऐसे बयान दे चुके हैं जो काफी वायरल हुए हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *