Haryana Assembly Election 2024 Congress Leader Randeep Surjewala Attacks On BJP UP CM Yogi Adityanath in Kaithal
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. इस बीच रविवार (29 सितंबर) को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने हरियाणा के कैथल में ब्राह्मण समाज के सम्मलेन में बीजेपी (BJP) और यूपी की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
सुरजेवाला ने हरियाणा की सत्तारूढ़ बीजेपी को ब्राह्मणों का विरोधी बताया. कांग्रेस नेता ने कहा, “हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हुए ही हैं, हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में भी ब्राह्मणों का उत्पीड़न हर जिले के दास्तां है. योगी आदित्यनाथ का नाम भी असली नहीं हैं. ब्राह्मणों को मारकर उनकी राजनीतिक हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा हुआ है.”
भाजपा की सच्चाई ये है कि
कोई ऐसा सगा नही
जिसे बीजेपी ने ठगा नही।हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार तो हुए ही, हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हर जिले के दास्तां है। pic.twitter.com/gfJy6J9RGT
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 29, 2024
‘भगवा धारण करने से कोई भगवा पहनने के लायक नहीं हो जाता’
उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ भगवा धारण करने से कोई भगवा पहनने के लायक नहीं हो जाता, लेकिन आपका आचरण न्याय और सच्चाई का है तो आप भगवा धारण कर सकते हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि मेरा कुर्ता-पायजामा जरूर सफेद है, लेकिन मेरे आचरण के गवाह आप लोग हैं.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “भगवा बीजेपी का नहीं, बल्कि पवित्रता का निशान है. इसलिए महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जब पहली बार हिंदुस्तान में कांग्रेस का झंडा फहराया था, तो उसका ऊपर वाला रंग भगवा था, क्योंकि ये कुर्बानी और न्याय का प्रतीक है. ये धर्मांधता और टकराव का प्रतीक भी नहीं हो सकता.”
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.