Jitu Patwari on education in MP government schools BJP also replied ANN
MP Politics: विकसित मध्य प्रदेश के दावे पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग छिड़ गयी है. कांग्रेस ने मोहन यादव सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों की पोल खुल गयी है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान एक भी छात्र का 5,000 से अधिक सरकारी स्कूलों की पहली क्लास में एडमिशन नहीं हुआ है. राज्य शिक्षा केंद्र की रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने दावा किया कि 5,500 सरकारी स्कूलों में शून्य नामांकन हुआ है.
जीतू पटवारी के मुताबिक, लगभग 25,000 सरकारी स्कूलों में केवल एक या दो छात्रों ने एमडिशन लिया है. 11,345 सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या केवल 10 है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 23,000 सरकारी स्कूलों में तीन से पांच बच्चों का नामांकन हुआ है. उन्होंने कहा कि अधिकारी बनने का सपना देख रहे गरीबों के बच्चों को सरकार ने शिक्षा से वंचित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की चकाचौंध में डूबी बीजेपी सरकार ने गरीब बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेला है. जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विकसित मध्य प्रदेश का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब अशिक्षित मध्य प्रदेश बना रही है.”
‘विकसित मध्य प्रदेश’ का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब ‘अशिक्षित मध्य प्रदेश’ बना रही है।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 के नामांकन की गंभीर स्थिति उजागर हुई है:
– मध्य प्रदेश के 5,000 से अधिक सरकारी स्कूलों…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 29, 2024
विकसित मध्य प्रदेश के दावे पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जंग
कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने कहा कि जीतू पटवारी झूठ की दुकान चला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश विकास और शिक्षा की दिशा में दिन दोगनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश शिक्षा के मोर्चे पर भी आगे बढ़ रहा है. बीजेपी नेता ने जीतू पटवारी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया.
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में बारिश से सोयाबीन की फसल खराब, नुकसान का सर्वे करने गई टीम के सामने भावुक हुए किसान