Gonda BJP MP Kirti Vardhan Singh gave statement on global warming and attacked on Robert Vadra ann
Gonda News: गोंडा से बीजेपी सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने ग्लोबल वार्मिंग और जंगलों को पर्यटक के रूप में डेवलप करने पर बड़ा बयान दिया है. कीर्तिवर्धन सिंह ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर पटवार करते हुए कहा कि, यह लोग क्या कहते हैं क्या नहीं कहते हैं इसमें हम लोगों को ज्यादा गौर करने की जरूरत नहीं है. हम लोगों का उद्देश्य है कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. 2047 तक भारत को दुनिया में एक नंबर पर लाना है. हम लोगों की अर्थव्यवस्था कितने पीछे थी, अब हम पांचवें नंबर पर हैं.
गोंडा के लिए तीन से चार हजार करोड़ रुपये की योजना पास हो चुकी है जो अयोध्या से गोंडा दोनों तरफ से बाईपास गोंडा के सभी मुख्य सड़कों को जोड़ता हुआ बनेगा. जो हम लोग सोच नहीं सकते थे वह योजनाएं लागू हो गई है. मेडिकल कॉलेज बन गया है, 400 बेड का अस्पताल बन गया है. हम लोगों को देश के विकास पर ध्यान देना है. यह लोग जो सत्ता को अपनी हक और जागीर समझते थे, वह लोग बौखलाए हैं. इसलिए हर तरीके का बयान देंगे हमें उनकी बातों पर नहीं आना है.
ग्लोबल वार्मिंग पर कहा- ‘दशकों तक मौसम पर नहीं दिया ध्यान’
आगे कहा कि, यह जो ग्लोबल वार्मिंग या परिवर्तन हो रहा है, हम लोगों को एक्शन से आज परिवर्तन नहीं हुआ है. मौसम बदल रहा है बे मौसम बरसात हो रही है. अलग-अलग जगह पर बाढ़ आ रही है. इसके पहले सालों साल दशकों तक हम लोगों ने मौसम के बारे में ध्यान नहीं दिया, इसका परिणाम आज हम लोग भुगत रहे हैं. जो विकसित देश हैं उन्होंने सन 70 के पहले ग्लोबलाइजेशन हुआ उसका परिणाम लोगों को पढ़ रहा है. पर्यावरण में अगर हम लोग कोई काम कल करेंगे तो उसका परिणाम कुछ दिन बाद या 10 साल बाद भी हो सकता है. आज जो पर्यावरण में भारी मात्रा में बदलाव आया है.
कहा कि, हम लोगों ने कई सालों से पेड़ों को काटे हैं उसका परिणाम है इसको रोकने के लिए आगामी कई सालों तक काम करना पड़ेगा. हम लोगों का लक्ष्य है कि सन 2070 तक जीरो इमिशन पर आ जाएं. हमें खुशी होती है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जिसको हम एनडीसी कहते हैं जो हम लोगों ने दुनिया को दिया है, उसके हिसाब से अभी तक हम लोग अपने टारगेट से ज्यादा अचीव कर चुके हैं.
‘कनेक्टिविटी बढ़ने से अयोध्या में बढ़ा पर्यटन’
उन्होंने कहा कि, अयोध्या में पर्यटक आ रहे हैं, 2014 से पहले सड़कों का क्या हाल था और अब सड़कों का क्या हाल है. अब सफर करना आसान हो गया है. कनेक्टिविटी बढ़ जाने से अच्छी संख्या में पर्यटक भी अयोध्या आ रहे हैं. कोविड के बाद हर व्यक्ति साफ सुथरी वातावरण और हवा का आनंद लेता चाहता है. हमारे मनकापुर और गोंडा जिले के चारों तरफ बड़े-बड़े क्षेत्र है. इस केंद्र में एक पर्यटक जिसका पोटेंशियल बहुत बड़ी है. वह हमारा टिकरी बना है, जो 8000 हेक्टेयर का बंद है.
हमारे यहां बड़ी-बड़ी जिले हैं जैसे अर्ग है कोडर है इसको हम लोग पर्यटन के लिए हम लोग विकसित कर जाएंगे. बहुत बड़ी संख्या में हमारे और परिवार के लोग देशवासी उन लोगों को एक मौका मिल जाएगा. ऐसी जगह पर आने का और यहां के लोगों को एक रोजगार का रोजगार साधन मिल जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए हम लोग टिकरी जंगल में ओपन सफारी का एस्टेब्लिश करना चाहते हैं जिसकी योजना करीब करीब बन चुकी है इसके फाइनेंशियल के लिए हम प्रदेश सरकार को भेज चुके हैं ओपन सफारी में लोग आएंगे 7 तरह-तरह के जानवर देखेंगे जंगल का आनंद लेंगे अयोध्या धाम का दर्शन करते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.
ये भी पढ़ें: आगरा की मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पाया काबू