UP Politics Fight among Congress workers at Constitution Honor Ceremony in Prayagraj ann
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा की दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, कांग्रेस पार्टी ने आज से संविधान सम्मान सम्मेलन का आगाज कर दिया है. पहला सम्मेलन प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुआ.हालांकि इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मारपीट भी हुई इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी ने यहां भारी भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
पार्टी नेताओं ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इन दिनों बीजेपी विरोधी लहर चल रही है. सभी दस सीटों पर कांग्रेस या समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने इस मौके पर कहा कि उपचुनाव की सीटों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं है. दोनों दलों के कार्यकर्ता और समर्थक सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करेंगे.
‘लोगों में केंद्र और यूपी सरकार को लेकर जबरदस्त नाराजगी’
उन्होंने दावा किया कि, सियासी माहौल बीजेपी के खिलाफ और इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यक को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए जिस तरह का संघर्ष किया है और जिस तरह से जातीय जनगणना के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है, उसे लोग काफी प्रभावित हैं. लोगों में केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार को लेकर जबरदस्त नाराजगी है.
इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तरह उत्साह बनाकर रखने की अपील की. कहा कि, जनता के दुख दर्द में सक्रिय रूप से शामिल रहे. पार्टी नेताओं ने इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मारपीट की घटना को समर्थकों का जोश और सामान्य बात बताया है. इस सम्मेलन को मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा और इलाहाबाद सीट से सांसद उज्जवल रमण सिंह ने संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: UP News: ‘अलगाववादी ताकतें देश के खिलाफ कर रहीं साजिश’, ट्रेन हादसों पर मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान