Union Minister Satish Chandra Dubey said President rule may be imposed in West Bengal ann
Minister Satish Chandra Dubey: औरंगाबाद में आयोजित अभिनंदन समारोह में शनिवार को शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों को अपमानित किए जाने वाले प्रश्न पर कहा कि जिस-जिस राज्य में क्षेत्रीय दल सत्ता की बागडोर संभाली, वहां अपनी मोनोपोली चलाया करती है. जैसे बिहार में आरजेडी ने भूराबाल साफ करने की कोशिश की और सत्ता से बेदखल हो गई. वैसे ही पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी अपनी मोनोपोली चला रही हैं. उन्हे देश के किसी राज्य या फिर वहां की आम अवाम से कोई मतलब नहीं है.
ममता बनर्जी पर क्या बोले सतीश चन्द्र दुबे?
सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि ममता बनर्जी को अब यह भी याद नहीं कि पश्चिम बंगाल भारत में ही है, क्योंकि उन्हें मतलब है सिर्फ और सिर्फ रोहंगिया से. उनकी सरकार पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है. परिस्थिति का इंतजार कीजिए वहां राष्ट्रपति शासन भी लग सकता है. उन्होंने सनातन धर्म को बचाने में ब्राह्मणों के योगदान को याद किया और कहा कि इतिहास गवाह है कि ब्राह्मण हमेशा सनातन धर्म का रक्षक रहा है. उन्होंने कहा कि मुगल के शासनकाल में काफी अत्याचार हुए, लेकिन उसके बाद भी ब्राह्मणों ने धर्म का परिवर्तन नहीं किया.
केंद्रीय मंत्री ने ब्राह्मणों के धर्म परिवर्तन किए जाने का एक भी उदाहरण मिल जाने पर गुलामी लिखने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी देश को मजबूत करने में लगी हुई है अगर बीजेपी नहीं रहेगी तो कोई भी सनातन धर्म को बचा नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि अयोध्या श्री राम की नगरी, काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल की नगरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही बना है.
केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री ने जब बिहार को विशेष पैकेज दिया तो विपक्षियों को काफी दिक्कत हुई. बिहार के हिस्सा का पैसा घोटाला करके विपक्षी नेताओं ने ढकार लिया. बिना गांधी परिवार के कांग्रेस और बिना लालू परिवार के आरजेडी और बिना मुलायम परिवार के सपा नहीं चल सकती है.
कोयले स्टॉक के सवाल पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व का सबसे मजबूत देश बनाने में लगे हैं. देश में कोयले के स्टॉक के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोयले की कोई कमी नहीं है और उनकी सरकार ऊर्जा के वैकल्पिक श्रोतों पर विशेष ध्यान दे रही है. इस कार्यक्रम में एमएलसी दिलीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह और सौरभ मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे.