Fashion

Haj Yatra 2025 Haj Committee of india extended the date of application for Haj pilgrimage ann


Haj Yatra 2025: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 9 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था, इस तिथि तक उत्तराखंड हज कमेटी को 577 हज यात्रियों की तरफ से आवेदन किया था लेकिन कई लोगों की तरफ से लगातार तिथि को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. लोगों की मांग को देखते हुए उत्तराखंड हज कमेटी के आग्रह पर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने तिथि को 9 सितंबर से 23 सितंबर कर दिया था.

23 सितंबर तक कुल 755 आवेदकों ने आवेदन किया था. इसके बाद भी अन्तिम तिथि को बढ़ाने की मांग चल रही थी. तो अंतिम तिथि को 30 सितंबर निर्धारित किया गया हैं, 28 सितंबर तक कुल 900 से अधिक आवेदकों ने हज यात्रा वर्ष 2025 के लिए अपना आवेदन दे दिया है अब भी लगातार यात्रियों के तरफ से आवेदन किये जा रहें हैं.

उत्तराखंड से हज यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है. 2023 में प्रदेश से 1524 लोग, 2024 में 1043 लोग एवं दो बच्चे और 2025 के लिए अब तक 900 से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिया है. हज कमेटी के उत्तराखंड के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया, 28 सितंबर तक कुल 900 से अधिक आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर हैं हमें उम्मीद है कि 1000 लोगों के आवेदन आने की संभावना है.

अबतक 900 लोगों ने किया आवेदन
उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने वर्ष 2025 की यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर निर्धारित की थीं. लेकिन लोगों के जरूरी अभिलेख नहीं बन पाने के कारण लोगों की डिमांड पर उत्तराखंड हज कमेटी ने दो बार तिथि को बढ़ाने की अपील की थीं. हमारी अपील पर अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है, अभी अंतिम तिथि समाप्त होने में एक दिन शेष हैं. लेकिन अब तक कुल आवेदनों की संख्या 900 से अधिक हो चुकी है, उम्मीद है कि अन्तिम तिथि तक 1000 आवेदन पूरे हो जाएंगे.

(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: वाराणसी: बिजली विभाग के अधिकारियों से भिड़े BJP नेता, 30 हजार की रिश्वत का आरोप, JE निलंबित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *