बिहार के 13 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, मध्यप्रदेश में बड़े सड़क हादसे में 9 की मौत
पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सितामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां पर बाढ़ आने की संभावना है. बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति होने के कारण जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं. ऐसे में बिहार जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है.