VIP chief Mukesh Sahani go on tour of Bihar for assembly elections 2025
Mukesh Sahani News: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी एक साल का समय है, लेकिन अभी से सभी पार्टियों के नेता प्रदेश में दौरा शुरू कर दिए हैं. जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर दो सालों से बिहार की यात्रा कर रहे हैं तो तेजस्वी यादव की यात्रा का पहला चरण अभी समाप्त हुआ है. साथ ही जेडीयू के महासचिव मनीष वर्मा भी बिहार दौरा पर निकले हुए हैं तो अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी अब प्रदेश की यात्रा पर निकलने वाले हैं.
वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी की नई सूची जारी की जाएगी. उन्होने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी एक जाति से नहीं चलेगी, इसमें सभी जाति के लोग जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी पहचान बना ली है.
प्रधान कार्यालय में वीआईपी की बैठक
मुकेश सहनी ने आज (28 सितंबर) पटना स्थित पार्टी प्रधान कार्यालय पर वीआईपी पार्टी के बिहार के सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक की. पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से संवाद किया. इसके बाद आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से वे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. यह यात्रा तीन चरणों में होगी.
एक अक्टूबर से मुकेश सहनी की यात्रा
सहनी ने कहा कि एक अक्टूबर से अगले साल 28 फरवरी तक किसी न किसी जिला में रात्रि विश्राम होगा. संबंधित जिले में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात होगी और चर्चा होगी. 11 मार्च को आईटी सेल के तरफ से अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस के मौके पर युवाओं का पटना में कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में युवा भाग लेंगे. इसके बाद पूरे बिहार के सभी जिलों में जिला सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें बूथ से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम 25 जुलाई तक चलेगा. 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम किया जाएगा.
‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’
वीआईपी प्रमुख ने बताया कि इसके बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान खासकर उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां पिछले चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में उतरी थी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस यात्रा के तहत ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ का नारा होगा.
ये भी पढे़ं: Dussehra 2024: दशहरा की छुट्टी को लेकर शिक्षकों की मांग के समर्थन में गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश से क्या कहा?