Fashion

Mumbai GRP Police Constable Dies After Falling From Local Train Due to Crowd ANN


Mumbai GRP Constable Died: मुंबई में लोकल ट्रेन में भीड़-भाड़ के चलते बेहद ही दुखद घटना हुई. लोकल ट्रेन से गिरकर GRP कांस्टेबल की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक करीब छह से सात घंटे तक GRP पुलिस कांस्टेबल गंभीर हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा. भारी बारिश और भीड़भाड़ के कारण समय पर मदद न मिल पाने से कांस्टेबल की जान चली गई.

पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिस कांस्टेबल का नाम समित ज्ञानेश्वर गोंदके (उम्र 28) है और वह अंधेरी रेलवे पुलिस स्टेशन में पोस्टेड था. बुधवार को GRP कांस्टेबल गोंदके अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद डोंबिवली स्थित अपने घर जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान दुर्घटना हुई.

संतुलन खोने के चलती ट्रेन से गिरा कांस्टेबल

जानकारी के मुताबिक वो रात करीब 9.30 बजे अंधेरी से घाटकोपर तक मेट्रो से यात्रा करने के बाद वह अपनी बाकी यात्रा के लिए लोकल ट्रेन में सवार हुए. भांडुप और नाहुर रेलवे स्टेशनों के बीच वह अपना संतुलन खो बैठे और चलती लोकल ट्रेन से गिर गए. गिरने से कांस्टेबल को गंभीर चोटें आईं. जिसमें कंधे से हाथ और सिर में भी गंभीर चोटें आईं. 

किसी यात्री ने कुर्ला रेलवे पुलिस को दी थी सूचना

ट्रेन से गिरने के बाद कांस्टेबल के स्कल फ्रैक्चर हो गए और शरीर के कई दूसरे हिस्सों में भी चोटें आईं. दुर्भाग्य से वह पूरी रात घायल अवस्था में पड़ा रहा. बुधवार को मुंबई में हुई भारी बारिश ने उनकी हालत और खराब कर दी. किसी यात्री ने गुरुवार (26 सितंबर) को सुबह 7 बजे कुर्ला रेलवे पुलिस को जानकारी दी कि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हालत में ट्रैक के किनारे पड़ा है.

इलाज में देरी के कारण हुई मौत!

सूचना मिलने पर कुर्ला रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत समित ज्ञानेश्वर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज में देरी के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कांस्टेबल की पहचान उनकी वर्दी और आईडी कार्ड से हुई. 

जांच में पता चला कि भारी बारिश के कारण देर रात यात्रियों की काफी भीड़ थी. समित लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. समित 2018 में पुलिस बल में शामिल हुआ था और वर्तमान में अंधेरी रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात था.

ये भी पढ़ें:

‘अक्षय शिंदे को दफन करने के लिए नहीं मिल रही जगह’, पिता ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *