omar abdullah claims pm modi gives clean chit to pak when he visits jammu and kashmir
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने आरोप लगाया कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान को लेकर अलग बयान देती है और इसके बाहर कुछ और बयान देती है.जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस देश के हर हिस्से में एक ही जुबान में बात करती है.
उमर अब्दुल्ला ने एकबार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है. उधमपुर में मीडिया से बातचीत में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को बीजेपी को लेकर कहा, ”आप जम्मू कश्मीर में उनको (पाकिस्तान) दोषी नहीं ठहराते हैं. आप जम्मू कश्मीर में आकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं. पीएम और गृह मंत्री आकर क्लीन चिट देते हैं तो क्लीन चिट दिया है तो बातचीत क्यों नहीं करते हैं?”
#WATCH | Udhampur: JKNC vice president & party’s candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah says, “You (BJP) don’t hold them (Pakistan) when you come to J&K. Pakistan is given a clean chit when you come to J&K. HM and PM come here and give clean chit to Pakistan. If you… pic.twitter.com/Drev63oDcv
— ANI (@ANI) September 27, 2024
बीजेपी अलग-अलग जुबान में बात करती है- उमर
उमर ने आगे कहा, ”या तो हम जिम्मेदार नहीं है या पाकिस्तान जिम्मेदार है. फिर ठीक है जो आपको करना है तो करिए. देश के बाकी हिस्से में कुछ और कहते हैं और जम्मू-कश्मीर में कुछ और बात करते हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस देश के हर हिस्से में एक ही बात करती है. बीजेपी की तरह अलग-अलग जुबान में हम बात नहीं करते हैं.”
दूसरे चरण में कम वोटिंग पर उमर ने जताई चिंता
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल सीट से चुनाव के मैदान में हैं जहां मतदान कराया जा चुका है. जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान में पहले की तुलना में कम वोटिंग हुई है जिसपर उमर अब्दुल्ला ने चिंता जाहिर की है. पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दूसरे चरण में 56 फीसदी वोट पड़े. उमर अब्दुल्ला की सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: विदेशी राजदूतों ने मतदान देखने के लिए किया घाटी का दौरा, उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी