UP By Election 2024 Samajwadi Party and Congress Alliance Break
UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर सूबे में सियासी सरगर्मी को अभी से ही महसूस किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. लाल बिहारी ने बातचीत में कहा कि जिस प्रकार से 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त दी, ठीक उसी प्रकार आगामी उपचुनाव में भी हम सभी 10 सीटों को जीतकर समाजवादी पार्टी और अपने नेता अखिलेश यादव को देंगे. भारतीय जनता पार्टी के नीतियों से अब जनता ऊब चुकी है और इनसे छुटकारा चाहती है.
वहीं आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन पर संशय को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने स्पष्ट किया कि अभी तक कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कुछ परिवर्तन राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगता होगा कि मध्य प्रदेश और हरियाणा में सीट नहीं मिली है तो वह उत्तर प्रदेश में भी सीट देने से मना कर सकते हैं. यह उनका निर्णय है, पार्टी का हर कार्यकर्ता अखिलेश यादव के हर फैसले के साथ खड़ा है.
नेम प्लेट लगाने वाला फैसला गलत- सपा
समाजवादी पार्टी नेता लाल बिहारी यादव ने यह भी स्पष्ट किया की सुरक्षा दृष्टिकोण से कोई भी अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा सकता है. लेकिन दुकान के आगे नेम प्लेट लगना यह समानता के खिलाफ है. हमारी संवैधानिक व्यवस्था सबको एक समान अधिकार प्रदान करती है और यह सीधे-सीधे समानता के खिलाफ वाली व्यवस्था है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में हम सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे. हमारा नेतृत्व किसी को भी दुखी करना नहीं चाहता है और हमारा प्रयास रहेगा कि जो भी लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं वह जुड़े और मजबूती से 2027 में सरकार बनाने में सहयोग करें.
RO-ARO भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ का एक्शन, पूर्व महिला प्रिंसिपल गिरफ्तार