Fashion

mp CM Mohan Yadav on Bhopal girl body found in tank said culprits gets strong punished


Bhopal News: भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची का शव पानी की टंकी से बरामद होने के मामले को लेकर गुरुवार को दिनभर मध्य प्रदेश में हंगामा मचा रहा. इस घटना को लेकर जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा.

घटना को लेकर जारी हंगामे के बीच राज्य के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने स्पष्ट किया कि मामले में जल्द से जल्द बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा और आरोपियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं.

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया, ”भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बालिका के साथ घटित संवेदनशील घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता. इस प्रकरण में लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पिछले 48 घंटों से लगातार बच्ची की तलाश में जुटे रहे”.

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया, ”इस घृणित अपराध की जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई है. जांच दल को निर्देशित किया है कि सभी तथ्यों का गहराई से अध्ययन करें और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संलिप्त कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए. इस तरह के वीभत्स अपराधों में फांसी का प्रावधान है और हमारी सरकार प्रयास करेगी कि ऐसे अपराधियों को फांसी जैसी कठोरतम सजा मिले. इसके साथ प्रदेश में इस तरह के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र न्याय दिलाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है. मासूम के परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्य प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है”.

क्या है पूरा मामला?

भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक पांच साल की बच्ची बीते तीन दिनों से लापता थी. बच्ची को तलाशने के लिए 5 थानों के सैंकड़ों पुलिस जवान जुटे हुए थे. वहीं ड्रोन, डॉग स्क्वायड और साइबर की मदद ली जा रही थी. गुरुवार को बच्ची मृत अवस्था में मिली है.बाजपेयी नगर की मल्टी से पांच वर्षीय मासूम बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता थी.

ये भी पढ़ें: ‘सत्य की जीत होती है’, संजीवनी मामले में राहत मिलने पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *