Fashion

man absconded with his teenage sister-in-law in Nalanda bihar


Husnand Absconded with Sister-in-Law: बिहार के नालंदा में एक जीजा अपनी किशोरी साली को लेकर भाग गया, जिसके बाद परिवार वाले परेशान हो गए. पूरा मामला बिंद थाना इलाके के एक गांव का है. किशोरी के पिता ने गुरुवार (26 सितंबर) को थाना में अपहरण का आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आवेदन में पिता ने बताया है कि तीन साल पहले बेटी की दूसरी शादी की गई थी, उसे दो बच्चे हुए थे. अब उनका दामाद दूसरी बेटी को लेकर फरार हो गया है. 

‘जीजा के साथ जीवन भर रहेंगे’

लड़की के पिता ने बताया कि बुधवार को दामाद आया. इसके बाद उनकी 14 साल की बेटी को शाम में बाजार जाने की बात कहकर निकला. देर रात तक नहीं लौटने पर उन्होंने बेटी के मोबाइल पर कॉल किया तो वो बोली कि अपने जीजा के साथ जीवन भर रहेंगे. वहीं दामाद ने कहा कि पत्नी को अपने साथ नहीं रखेंगे साली के साथ रहेंगे. बताया जाता है कि महिला की दूसरी शादी हुई थी. पहले पति ने किसी कारण से उसे छोड़ दिया था.

सबसे बड़ी बात यह है कि महिला की दूसरी शादी तीन साल पहले हुई थी, मगर इस बात की जानकारी दूसरे पति को नहीं थी. दो माह पहले ही किसी बात पर पत्नी ने अपने पति को यह बता दी थी कि पहला पति छोड़ दिया. तुम भी छोड़ दो इसी बात को लेकर पिछले दो माह से पति और पत्नी में विवाद हो रहा था, मगर पंचायत लगाकर इस मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया. उसके बाद पति की नजर साली पर चली गई और फिर उसने इस घटना को अंजाम दिया.

थानाध्यक्ष ने मामले में क्या कहा? 

बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक शख्स के अपनी साली को लेकर भाग जाने की बात गुरुवार को सामने आई है, परिजन ने आवेदन दिया है. जांच की जा रही है. परिजन से पूछताछ में बताया गया कि दो माह पहले पति और पत्नी में झगड़ा हुआ था तो पत्नी ने पहले पति की कहानी बता दी. उसके बाद दूसरे पति ने नाराज होकर इसे रखना नहीं चाहा. बुधवार को अपने ससुराल आया था फिर साली को बाजार ले गया. मगर दुबारा वापस नहीं लौटा. पुलिस जल्द किशोरी को बरामद कर लेगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत मामले में फरार चालक गिरफ्तार, बोले SSP- कबूल की ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *