News

Maharashtra Election aditya thackeray attack on pm modi and eknath shinde over development


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बुधवार को राज्य की शिंदे सरकार के साथ-साथ केंद्र पर भी बड़ा हमला बोला. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में पिछले दो साल में एक भी प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं हुआ. ठाकरे ने कहा, पिछले साल जब पीएम नरेंद्र मोदी 680 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन करने मुंबई आए थे, तब मैंने कहा था कि ये काम पूरे नहीं होने वाले आप इन्हें मत कीजिए .आप मेरे प्रधानमंत्री की बेइज्जती कर रहे हो. क्योंकि उनके हाथ से जो शिलान्यास हुआ, वो रोड प्रोजेक्ट आज तक मुंबई और महाराष्ट्र में पूरा नहीं हुआ. 

आदित्य ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने शिंदे सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि जो लोग 15 लाख देने का वादा करते थे, वे 1500 पर आ गए हैं. दरअसल, शिंदे सरकार ने हाल ही में ‘लाडकी बहिन योजना’ की शुरुआत की थी. इसके तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने दिए जा रहे हैं. 

महाविकास अघाड़ी में सीएम चेहरा कौन?

इस सवाल के जवाब में आदित्य ठाकरे ने कहा, उनके पिता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मौजूदा समय में राज्य का सबसे अधिक स्वीकार्य चेहरा हैं. आदित्य ठाकरे का बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस नेताओं ने इस बात की ओर इशारा किया है कि मुख्यमंत्री का पद गठबंधन में हमेशा उस दल को जाता है जिसके पास सबसे अधिक सीट होती हैं. 

आदित्य ने कहा कि उनके पिता महाराष्ट्र के अग्रणी नेताओं में हैं जो राज्य का नेतृत्व कर सकते हैं. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) राज्य में विपक्षी ‘महा विकास आघाडी’ गठबंधन का और राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’गठबंधन का हिस्सा हैं. आदित्य से जब पूछा गया कि शिवसेना (यूबीटी) क्या करेगी अगर कांग्रेस को राज्य विधानसभा चुनाव में अधिक सीट मिलती हैं? जवाब में उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनके पिता के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए कार्यों का संदर्भ देते हुए कहा कि गत कुछ दशक में यह सबसे बेहतरीन सरकार थी.

आदित्य ने कहा, आज भी वह सबसे स्वीकार्य चेहरा हैं. यदि आप महाराष्ट्र के अंदरूनी इलाकों, महाराष्ट्र के कृषि क्षेत्रों में जाएंगे और (लोगों से पूछेंगे) तो वे आपको बताएंगे कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो हमारे सबसे कठिन समय में हमारे साथ खड़े रहे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *