Sukhvinder Singh Sukhu reached IGMC Hospital for health check up did necessary tests ann
Sukhvinder Singh Sukhu Health Update: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंगलवार रात को तबीयत अचानक दोबारा खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने पर वह इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचे.
यहां करीब आठ बजे मुख्यमंत्री के पहुंचने पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी और कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद थे. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सभी टेस्ट सामान्य हैं. डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री को रात करीब आठ बजे अस्पताल लाया गया. यहां उनकी छाती का एक्सरे किया गया.
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार रात करीब आठ बजे X-Ray करवाने के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव के मुताबिक उनके सभी टेस्ट सामान्य हैं.@ABPNews @SukhuSukhvinder #HimachalPradesh pic.twitter.com/MUQKgfpAke
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) September 24, 2024
आईजीएमसी पहुंचे CM सुक्खू
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को छाती में दर्द की शिकायत थी. इसके साथ उन्हें और भी दिक्कतें थीं. इसके बाद ही उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओकओवर से ही मुख्यमंत्री के साथ डॉ. बृज शर्मा भी आईजीएमसी शिमला पहुंचे. आईजीएमसी में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. बृज शर्मा शुरू से ही मुख्यमंत्री की बीमारी को मॉनिटर करते आ रहे हैं. 20 सितंबर को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के बाद से ही मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर हैं.
पहले भी बीमार हो गए यह CM सुक्खू
गौर हो कि इससे पहले भी दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत खराब हो चुकी है. वह कई दिनों तक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे थे. इसके बाद उन्हें एक्सपर्ट सलाह के लिए दिल्ली के एम्स भेज दिया गया था. यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रहे. फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इन दिनों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सचिवालय न जाकर अपने सरकारी आवास से ही सारा कामकाज देख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे DC शिमला अनुपम कश्यप, दिए टिप्स, अच्छे अंक लाने पर करेंगे पुरस्कृत