Fashion

Bihar liquor Mafia built alcohol warehouse inside the river in Gaya


Liquor Mafia In Gaya: गया जिले के बोधगया प्रखंड के कोशिला गांव के निरंजना नदी में (24 सितंबर) को पुलिस अचानक दौड़ने लगी, जिसे ग्रामीण देखकर हैरान हो गए कि आखिर नदी में पुलिस क्या ढूढने गई है. कुछ देर बाद लोगों ने देखा की पानी से शराब की बोतलें निकल रही हैं. तब सारा माजरा लोगों की समझ में आ गया. दरअसल शराब माफियाओं ने नदी को ही शराब का गोदाम बना दिया था, जिसे देख पुलिस ने भी अपने सिर पकड़ लिए. 

अवैध देसी और विदेशी शराब बरामद

मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने नदी में शराब माफियाओं के जरिए छिपाकर रखे गए अवैध विदेशी शराब को बरामद किया है. शराब माफियाओं की यह करतूत देख ग्रामीण के साथ–साथ पुलिस भी हैरान हो गई. नदी में पुलिस को जाते और नदी में ढूंढते देख ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई. लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर पुलिस नदी में क्या तलाश रही है.

थोड़ी देर बाद जब पुलिसकर्मियों के हाथो में विदेशी शराब से भरे बोरे देखा तो ग्रामीण हैरान हो गए. विदेशी शराब से भरे बोरों को खोला गया तो उसमें विभिन्न कंपनियों की शराब की कई बोतलें मिलीं. मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि निरंजना नदी में शराब छुपाने की गुप्त सूचना के आधार पर नदी में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान नदी के बीचों बीच गड्ढे में शराब माफियाओं ने शराब छुपाकर रखी थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

थानाध्यक्ष की शराब माफियाओं को चेतावनी

थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी के किनारे गड्ढा खोदा गया तो देखा की शराब ही शराब रखी है. जब्त शराब को थाना लाई गई, जहां विदेशी और देशी शराब की गिनती की जा रही है. उन्होंने शराब माफियाओं को सख्त चेतावनी दी है कि अवैध शराब का निर्माण, बिक्री और भंडारण करना छोड़ दें. शराब बरामदगी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेटी पढ़ाओ का नारा क्या ऐसे होगा साकार? नालंदा में धूप से बचने के लिए सोलर प्लेट के नीचे परीक्षा दे रहीं छात्राएं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *