News

PM Narendra Modi held a bilateral meeting with Ukrainian President Volodymyr Zelensky in New York


PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 सितंबर) को न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की. एक महीने के अंदर दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात थी. 

अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान PM मोदी कई हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. इसमें शनिवार को विलमिंगटन में क्वाड लीडर्स समिट भी शामिल है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोटो शेयर करते हुए PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई.हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति और स्थिरता की बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया.”

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कही ये बात

इस बैठक को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “पिछले तीन महीने में संभवतः यह दोनों नेताओं के बीच तीसरी बैठक है. इस बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत की सराहना भी की है.”

हाल में ही PM मोदी ने किया यूक्रेन का दौरा

23 अगस्त को पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था. इस दौरान PM मोदी ने यूक्रेन संघर्ष में जल्द शांति की वापसी के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने की भारत की इच्छा दोहराई थी. वर्ष 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा में राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *