Bihar Two people including home guard jawan died in arrah road accident ann
Home Guard Jawan Died In Arrah: बिहार के आरा में सोमवार को आरा-बक्सर एनएच 922 पर शाहपुर थाना से बंदी को लेकर जा रहे ऑटो में बेकाबू कार ने पीछे से टक्कर मार दी, इस हादसे में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर, शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए शाहपुर लाए, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
तेज रफ्तार कार में ऑटो ने मारी टक्कर
घटना से संबंध में बताया जाता है कि शाहपुर थाना से ऑटो से एक बंदी को दो होमगार्ड के जवान आरा कोर्ट ले जा रहे थे, इसी दौरान आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के पास आॕटो को सड़क के किनारे खड़ा किया गया था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी और दोनों ही वाहन रोड के किनारे खेत में नीचे चली गए, जहां बाढ़ का पानी भी जमा था. मृतक होमगार्ड जवान के शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी स्व.श्रीगणेश पांडेय के 59 वर्षीय पुत्र सह होमगार्ड जवान परमहंस पांडेय है. दूसरे मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया ओझा पट्टी गांव निवासी स्व.अनंत ओझा के 87 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण ओझा हैं और शिवम का पेशे से किसान थे. वही ज़ख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी स्व.शरदानंद शुक्ला के 55 वर्षीय पुत्र सह होमगार्ड जवान गौतम शुक्ला और ऑटो पर सवार कैदी एवं अर्टिगा कार चालक शामिल हैं.
जख्मी होमगार्ड जवान का चल रहा इलाज
इसमें जख्मी होमगार्ड जवान गौतम शुक्ला भी शाहपुर थाना में होमगार्ड जवान के पद पर कार्यरत हैं. जख्मी जवान गौतम शुक्ला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दो कैदी एवं कार चालक का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है की दोनों होमगार्ड जवान शराब के साथ पकड़े गए एक अभियुक्त को जेल भेजने के लिए आरा कोर्ट ले जा रहे थे, इसी दौरान घटना घटी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम