delhi a 28-year-old man committed suicide by jumping in front of Metro train
Delhi News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए हैं ताकि यात्री ट्रैक पर गलती से या फिर जानबूझकर ना गिरें लेकिन सोमवार को एक ऐसी घटना हुई जिसने दिल्ली मेट्रो प्रशासन को सकते में डाल दिया है. मेट्रो के लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया.
युवक की पहचान राजस्थान के अलवर के रहने वाले देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है जो 28 वर्ष का था. इस घटना में युवक की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम 5.47 बजे हुई है जब देवेंद्र कुमार लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन के आगे कूद गया.
घटनास्थल से नहीं मिला सुइसाइड नोट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल पर कोई सुइसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. देवेंद्र के चाचा दीपक सैनी दिल्ली में ही रहते हैं. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है. उसका शव आरएमएल के शवगृह में रख दिया गया है. मामले की जांच जारी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने खुदकुशी क्यों की.
येलो लाइन पर कुछ देर बाधित हुई सेवा
उधर, डीएमआरसी की ओर से भी बयान जारी किया गया. डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की वजह से येलो लाइन पर सेवाओं में देरी हुई. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन समयपुर बादली की ओर जा रही थी तभी एक पैसेंजर शाम के वक्त ट्रेन के आगे कूद गया. इस वजह से ट्रेन की सेवा विश्वविद्यालय और कुतुब मीनार के बीच बाधित हुई. हालांकि शाम 6.15 बजे ट्रेन सेवा फिर से बहाल कर दी गई.
कुछ दिन पहले एक महिला राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर दौड़ती हुई मिली थी. सुरक्षाकर्मियों ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया था और उसकी जान बच गई थी. वह खुदकुशी की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें- टशन दिखाने का नशा! दिल्ली की स्कूल में बैग में हथियार लेकर पहुंचे छात्र, क्लास में लहराते हुए बनाई रील, फिर…