Fashion

Bihar Union Minister Chirag Paswan expressed condolences on death of MP Veena Devi son chhotu singh


Chirag Paswan Expressed Condolences: बिहार से वैशाली की सांसद वीणा देवी के पुत्र छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने परिवार को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही लिखा है कि अचानक हुए इस हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “वैशाली लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद श्रीमती वीणा देवी जी के सुपुत्र के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में उच्च स्थान दें और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें.”

सांसद के बेटे की सड़क हादसे में मौत 

बता दें कि मृतक छोटू सिंह सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े बेटे थे. मृतक की पत्नी अनुपमा देवी जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं. घटना के बाद से सांसद आवास पर शोक की लहर दौड़ गई. वहीं शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर से लेकर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भी हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ये हादसा तब हुआ जब छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में बाइक से कर्जा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास से जा रहे थे, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सांसद वीणा देवी के आवास पर हजारों की संख्या में शुभचिंतक का तांता लगा है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: आरा सड़क हादसे में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत, बंदी को कोर्ट लेकर जा रही थी पुलिस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *