Fashion

UP News: 'मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव के किए गए एनकाउंटर', इरफान सोलंकी के परिजनों से मिले माता प्रसाद



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्&zwj;डेय सोमवार का कानपुर पर दौरे पर रहे. वे सबसे पहले जाजमऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, सरकार कुछ लोगों को टारगेट कर रही है. मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव के साथ ही एनकाउंटर किए जा रहे हैं. सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ जेल में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्&zwj;डेय ने बताया कि, वो इरफान के परिवार से मिलने आए हैं, हालांकि उपचुनाव नजदीक है ऐसे में माना जा रहा है कि, प्रत्याशी और पार्टी की स्तिथि को टटोलने के लिये नेता प्रतिपक्ष कानपुर पहुंचे हैं. इस सरकार में सिर्फ यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण को ही निशाना बनाया जा रहा है और उन्ही के एनकाउंटर किए जा रहे हैं, जो गलत है. सरकार से बहुत सी जातियां परेशान है.</p>
<p style="text-align: justify;">नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, जेल में बंद उनकी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए और कहा कि, इस सरकार में फेक एनकाउंटर किये गए हैं. ये फेक इसलिए हैं कि एनकाउंटर में सिर्फ अपराधी को ही गोली लगती है, पुलिस को एक भी गोली किसी एनकाउंटर में नहीं लगी.</p>
<p style="text-align: justify;">पत्रकारों ने जब माता प्रसाद पाण्&zwj;डेय से कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, इस निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. वहीं जब पत्रकारों ने कहा कि, अखिलेश यादव ने बंद लफ्जों में इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को चुनाव की तैयारी के लिए संकेत दे दिए थे. इस पर उन्होंने कहा कि, इस माता प्रसाद पाण्डेय ने चलते-चलते जवाब दिया कि राजनीति के खुलासे नही किए जाते अगर हम खुलासे कर देंगे तो दूसरी पार्टी हमारी रणनीति को समझ लेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/seven-and-eight-year-old-boys-accused-of-rape-in-ballia-police-registered-case-ann-2789829"><strong>Ballia: आठ साल की बच्ची से रेप, दोनों आरोपी भी नाबालिग, पीड़िता का इलाज जारी</strong></a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *