News

Bengaluru Mahalaxmi murder case husband claimed boy friend Ashraf killed her wife


Bengaluru Mahalaxmi murder case: बेंगलुरु में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसे मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक फ्लैट में महिला के शव के 30 टुकड़े मिले हैं. शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा गया था. महिला की पहचान महालक्ष्मी के तौर पर हुई है. महालक्ष्मी पिछले 9 महीने से अपने पति हेमंत दास से अलग रह रही थी. इस मामले में अब मृतक महिला के पति हेमंत दास ने बड़ा दावा किया है. हेमंत दास ने दावा किया है कि उसकी पत्नी अशरफ नाम के युवक के साथ रिश्ते में थी और उसी ने उसकी हत्या की और शव के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए.

इंडिया टुडे से बातचीत में हेमंत दास ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से करीब 1 महीने पहले मुलाकात की थी, जब वह अपनी बेटी से मिलने आया था. हेमंत ने बताया, महालक्ष्मी के रिश्ते कुछ महीनों से अशरफ के साथ थे और उसके साथ ही वह फ्लैट में रहती थी. 

महालक्ष्मी का शव फ्लैट में 30 टुकड़ों में मिला था. महालक्ष्मी की मौत का पता तब चला, जब उसके पड़ोसियों को फ्लैट से बदबू आई. जब दरबाजा तोड़ा गया तो हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी की हत्या दो तीन पहले की गई थी. जब पुलिस फ्लैट में पहुंची तो उसने पाया कि वहां एक बैग भी रखा था. पुलिस को आशंका है कि आरोपी महालक्ष्मी के शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की फिराक में था. 

कौन है अशरफ?

अशरफ उत्तराखंड का रहने वाला है. वह बेंगलुरु में एक नाई की दुकान में काम करता था. हेमंत दास ने बताया कि उसकी शादी महालक्ष्मी के साथ सिर्फ 6 महीने चली. इसके बाद दोनों अलग अलग रहने लगे. इसके बाद महालक्ष्मी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी और उसने बेंगलुरु आना छोड़ दिया. हेमंत दास ने दावा किया कि उसकी पत्नी और अशरफ के अवैध संबंध थे. हेमंत ने आशंका जताई कि अशरफ ने ही उसका कत्ल किया है. 

पुलिस ने क्या-क्या बताया?

महालक्ष्मी हत्याकांड में बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर दयानंद ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी की पहचान बताने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने बताया कि आरोपी बाहरी है और हम इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *