IAS अफसर की फेयरवेल के एक महीने बाद जागी सरकार, अब दिया 3 महीने का एक्सटेंशन
<p style="text-align: justify;">चंडीगढ़ से एक चौंकाने वाला और अपने आप में अनोखा मामला सामने आया है. यहां IAS अफसर अनिंदिता मित्रा को फेयरवेल के बाद 3 महीने का एक्सटेंशन मिला है. </p>
<p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चौंकाने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार की और से एक्सटेंशन का ये लेटर तब आया, जब तीन महीने के एक्सटेंशन के वक्त में भी 1 महीने का समय गुजर गया. </p>
<p style="text-align: justify;">अनिंदिता मित्रा चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर थीं और उनका कार्यकाल 22 अगस्त को खत्म हो गया. उस दिन देर शाम तक अनिंदिता एक्सटेंशन के आदेश का इंतजार करती रहीं, लेकिन जब कोई आदेश जारी नहीं हुआ तो वे पंजाब लौट आईं. </p>
<p style="text-align: justify;">उनके रिटायरमेंट के बाद चंडीगढ़ नगर निगम का कमिश्नर का चार्ज डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह को दिया गया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मित्रा ने काफी समय इंतजार करने के बाद सोमवार को पंजाब में नई पोस्टिंग भी ले ली. </p>
<p style="text-align: justify;">केंद्र की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने गृह मंत्रालय के अनिंदिता मित्रा के नगर निगम कमिश्नर के पद पर कार्यकाल को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 22 अगस्त, 2024 से तीन महीने आगे बढ़ाया गया है. उधर, मित्रा का कार्यकाल न बढ़ाने पर पंजाब सरकार का पैनल भी नए कमिश्नर की नियुक्ति के लिए चंडीगढ़ पहुंचा था. <br /><br />अगस्त में पंजाब सरकार ने तीन आईएएस अफसरों अमित कुमार, रामवीर और गिरीश दयालन को चंडीगढ़ भेजा था, ये तीनों चंडीगढ़ कमिश्नर की पोस्ट के दावेदार थे. उधर, चंडीगढ़ में पिछले एक महीने से कमिश्नर न होने की वजह से विकास के कई काम भी अटके पड़े थे. <br /><br />उधर, केंद्र सरकार के आदेश आने के बाद चंडीगढ़ के पार्षद भी परेशान है, क्योंकि ऐसा पहला मौका है जब किसी अधिकारी का कार्यकाल खत्म होने के बाद वह अपने होम कैडर में लौट गया हो और उसे वापस केंद्र ने एक्सटेंशन देकर बुलाया हो.<br /><br /></p>
Source link