Bengaluru Crime Murder Mystery Woman Body Found Blood spatters fridge stuffed with maggot infested body parts
Bengaluru Murder: बेंगलुरु के सेंट्रल इलाके में शनिवार, 21 सितंबर को 29 साल की एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया. पुलिस को घर में बिखरे कपड़े, जूते, बैग, सूटकेस, खून के धब्बे और एक तेज दुर्गंध के बीच फ्रिज में कीड़ों से भरे हुए मानव शरीर के अंग मिले. यह भयावह दृश्य तब सामने आया जब महिला के परिवार वालों ने घर का दरवाजा खोला.
महिला की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई. सबसे पहले उसकी मां, मीना राणा (58 साल) ने बेटी की क्षत-विक्षत लाश देखी. मीना शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी बड़ी बेटी लक्ष्मी के साथ महालक्ष्मी के घर पहुंची थीं. महालक्ष्मी पिछले साल अक्टूबर से पाइपलाइन रोड के पास स्थित एक इमारत के पहले माले पर अकेली रह रही थी.
फ्रिज में बेटी के शरीर के टुकड़े देख मां के उड़ गए होश
चार साल की शादी के बाद महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से अलग हो गई थीं. उनकी बेटी अपने पिता के साथ नेलमंगला में रहती थी. मीना और लक्ष्मी जब घर में दाखिल हुईं और काले रंग के फ्रिज को खोला, तो अंदर का का नजारा देखकर स्तब्ध रह गईं. फ्रिज के अंदर महालक्ष्मी के कटे हुए शरीर के हिस्से थे.
मीना ने पुलिस को बताया कि फ्रिज के ऊपर खून के धब्बे और अंदर कीड़े थे. यह देख वह घर से बाहर भागीं और तुरंत अपने दामाद इमरान को इसकी जानकारी दी. आनन फानन में पुलिस को बुलाया गया.
मीना राणा और उनके पति चरण सिंह राणा नेपाल के काठमांडू के पास के एक गांव के रहने वाले हैं. 35 साल पहले वे काम की तलाश में बेंगलुरु के नेलमंगला में बस गए थे. उनके चार बच्चे हैं—लक्ष्मी, महालक्ष्मी, हुकुम सिंह और नरेश. बाकी बच्चे शादी के बाद अलग हो गए थे, जबकि मीना और चरण अपने सबसे छोटे बेटे नरेश के साथ रहते थे.
घरेलू कलह के चलते हुई थी पति से अलगाव
मीना ने बताया कि महालक्ष्मी और हेमंत दास के बीच चार साल तक घरेलू झगड़े होते रहे, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया. हेमंत नेलमंगला में मोबाइल फोन एक्सेसरी की दुकान चलाते हैं और अपनी बेटी के साथ वहीं रहते थे, जबकि महालक्ष्मी ने अक्टूबर 2023 में पाइपलाइन रोड पर अलग घर लिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: