Fashion

Agra Police seized property worth one crore of vicious criminal Alisher ann


Agra News: आगरा में शातिर अपराधी की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बदला क्षेत्र स्थित 1 करोड़ 20 लाख रुपये के मकान को सील करने कार्रवाई की है. अपराधी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई की है. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के नेतृत्व में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है. पेशेवर अपराधी अलीशेर पर अलग-अलग थानों में 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज जिसमें हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, दो बार गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज है.

अपराधी अलीशेर ने अपने बाहुबल का प्रयोग कर अवैध रूप से संपत्ति को अर्जित किया था जिस पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. कुख्यात अपराधी अलीशेर पर पुलिस आयुक्त के कोर्ट ने आदेश जारी किया था जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई हुई है. एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ढोल नगाड़ों के साथ कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे. एसीपी मयंक तिवारी ने माइक के जरिए कुर्की की आवाज लगाई और अपराधी की अवैध संपत्ति सील करने की घोषणा की. पुलिस बल ने अवैध संपत्ति को खाली कराया और सील लगा दी. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है. पुलिस ने कार्रवाई के जरिये संगीन अपराधो में लिप्त अपराधियों को संदेश दिया है कि अगर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करोगे तो कार्रवाई होगी.

अलीशेर पर दर्ज हैं 22 से ज्यादा मुकदमें
आगरा के अलग अलग थानों में पेशेवर अपराधी अलीशेर पर 22 से ज्यादा मुकदमा में दर्ज है. कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के कोर्ट से आदेश जारी हुआ है कि गैंग लीडर अलीशेर जिसमे अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाए. पेशेवर अपराधी ने गलत तरीके और लोगो को डरा धमका कर धन और संपत्ति अर्जित की गई है. बलवा और डराकर लोगो को सहमा कर संपत्ति अर्जित की है जिस पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. इस संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये है जिसे अवैध तरीके से अर्जित किया गया था.

ये भी पढ़ें: तिरुपति प्रसाद विवाद पर सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, वृंदावन का भी कर दिया जिक्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *