Fashion

Bihar Rohtas many officers including DM vehicles paper not Update on Pollution and insurance Basis ann


Rohtas Many Officers Vehicles Paper Not Update: रोहतास जिले से परिवहन विभाग के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जिले के डीएम, डीटीओ, एडीएम, और ट्रैफिक डीएसपी समेत कई वरीय अधिकारियों के सरकारी वाहन पॉल्यूशन और इंश्योरेंस परीक्षण में फेल पाए गए हैं. नियमों का पालन करवाने वाले ये अधिकारी खुद अपने वाहनों के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. 

रोहतास में सरकारी वाहनों की स्थिति खराब

हम बात कर रहे हैं उन अधिकारियों की, जो रोज सड़कों पर नियम तोड़ने वालों का चालान काटते हैं, लेकिन खुद अपने सरकारी वाहनों की स्थिति को लेकर लापरवाह नजर आते हैं. प्रशासनिक नियमों के तहत सभी वाहनों का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) और इंश्योरेंस अनिवार्य है. इसके बावजूद जिले के शीर्ष अधिकारियों के सरकारी वाहन इन दोनों ही बुनियादी आवश्यकताओं में फेल हो चुके हैं.

स्थानीय नागरिक प्रियांशु पांडे कहते हैं कि  “यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है. आम जनता के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनका पालन करवाने वाले अधिकारी स्वयं अगर इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, तो इसका गलत संदेश जाएगा”. वहीं रोहतास जिला पदाधिकारी का वाहन हो या जिला परिवहन अधिकारी सभी अधिकारियों की गाड़ियां पॉल्यूशन और इंश्योरेंस की अनिवार्य शर्तें पूरी नहीं कर पा रही हैं. सवाल यह उठता है कि जब नियम बनाने वाले ही नियम तोड़ेंगे, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है?

क्या कहते हैं यातायात विशेषज्ञ?

यातायात विशेषज्ञ कुंदन सिंह कहते हैं, “प्रशासन को तुरंत इस मुद्दे पर ध्यान देकर सभी सरकारी वाहनों का पॉल्यूशन और इंश्योरेंस अपडेट करना चाहिए, ताकि कानून का सही पालन हो”. अब देखना यह है कि क्या संबंधित अधिकारी इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हैं या फिर ऐसे ही लापरवाही जारी रहती है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: गोपालगंज में शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने गए मजदूर की मौत, दम घुटने से दो की हालत गंभीर

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *