Fashion

Punjab Bhagwant Mann cabinet AAP reshuffling new ministers likely to be inducted


Bhagwant Mann Cabinet News: पंजाब की कैबिनेट में सोमवार को फेरबदल के आसार हैं. सीएम भगवंत मान कैबिनेट में कुछ नए नाम शामिल किए जा सकते हैं तो कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम को मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है, जिसमें कम से कम तीन मंत्री ड्रॉप किए जा सकते हैं. 

बताया जा रहा है कि ड्रॉप किए जाने वाले मंत्रियों को आम आदमी पार्टी में कोई अन्य पद दिया जा सकता है जबकि आप के कुछ विधायकों को इस बार मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. कैबिनेट के फेरबदल में पांच नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. जिन विधायकों के नाम पर चर्चा चल रही है उनमें मोहिंदर भगत का नाम भी शामिल है जो कि जालंधर पश्चिम से विधायक हैं.

जालंधर सीट पर चुनाव से बढ़ा मोहिंदर भगत का कद
दरअसल, जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के तहत मिली जीत के बाद भगवंत मान सरकार की कैबिनेट में फेरबदल के आसार जताए जा रहे थे. तभी से माना जा रहा था कि मोहिंदर भगत को कैबिनेट बर्थ मिल सकता है जिन्होंने 37000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. जुलाई के महीने से ही कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें चल रही हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है. 

इससे पहले पिछले साल नवंबर में कैबिनेट में फेरबदल किया गया था जिसमें चेतन सिंह जौड़ामाजरा को खनन मंत्रालय दिया गया था, जबकि गुरमीत सिंह मीत को खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय सौंपा गया था. 

इन नामों पर भी चल रही है चर्चा
 बरिन्दर कुमार गोयल, डॉ. रवीजोत, तरनप्रीत सिंह सौंद और हरदीप सिंह मुंडिया को भी कैबनिट में शामिल किए जाने की संभावना है. वहीं, ब्रह्म शंकर जिम्पा, बलकार सिंह और अनमोल गगन मान को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- पंजाब में प्राइवेट अस्पतालों ने किया 600 करोड़ रुपये के बकाये का दावा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *