Fashion

Varanasi Dev Deepawali 2024 Kashi ghats will be illuminated with 12 lakh lamps ann


Varanasi Dev Deepawali: काशी के घाटों की देव दीपावली को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक देश और विदेश से पहुंचते हैं. महीनो पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है. नाव की बुकिंग, होटलों की बुकिंग, घाटों की साफ सफाई पर्यटकों के आवागमन संबंधित विषय को लेकर पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी की जाती है. इसी क्रम में इस बार काशी के घाटों की देव दीपावली को भव्य रूप में आयोजित करने की तैयारी है. काशी के 84 घाट 12 लाख दियों से जगमग होंगे. इसके अलावा देव दीपोत्सव पर ग्रीन क्रैकर शो और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा.

एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार इस बार 15 नवंबर को मनाया जाने वाली देव दीपावली को लेकर काशी के घाटों पर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में काशी के 84 घाट को 12 लाख दियों से सजाने की तैयारी है, इसमें 3 लाख दिए गाय के गोबर से तैयार होंगे. गंगा के दोनों छोर पर भव्य दियों की सजावट होगी. साथ ही लेजर शो और ग्रीन क्रैकर्स शो का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. इसको लेकर पर्यटन विभाग की तरफ से तैयारी पूरी की जा रही है.

नाव और होटलों की बम्पर बुकिंग जारी
काशी के भव्य दीपोत्सव को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. महीना पहले से ही गंगा नदी में चलने वाले नाव और होटल की बंपर बुकिंग जारी है. ऐसे में हर वर्ष काशी के घाट पर आयोजित होने वाले देव दीपोत्सव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता रहती है. ना सिर्फ काशी वाले बल्कि दूर दराज के पर्यटक भी इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. माना जाता है कि इस दिन काशी के घाटों की भव्यता को साक्षात देवता गण निहारते हैं. ऐसे में इस बार 12 लाख दिए से काशी के घाटों की सजावट, लेजर लाइट शो, ग्रीन क्रैकर्स शो इस आयोजन को और भव्य बनाएगा.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के कार्यक्रम में भिड़े योगी सरकार के दो मंत्री, मंच पर हुई जमकर बहस?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *