Deputy CM Diya Kumari address Laghu Udyog Bharati Rajasthan Conference in Bhilwara ANN
Rajasthan News: भीलवाड़ा नगर निगम के सभागार में शनिवार को लघु उद्योग भारती का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए और विशेषकर भीलवाड़ा में क्योंकि भीलवाड़ा टेक्सटाइल हब है.
दीया कुमारी ने इस बार बजट में टेक्सटाइल पार्क की घोषणा होने पर खुशी जताई. उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल पार्क के लिए भूमि आवंटन का काम हो चुका है. बहुत जल्द भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क बनेगा. ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज विशेषकर मैन्युफैक्चरिंग भीलवाड़ा में होगी. उन्होंने दावा किया कि राज्य में निवेश का वातावरण बन रहा है. उपमुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में उद्योगपतियों से भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रयास करें ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज राजस्थान आए. राजस्थान में औद्योगिक इकाइयों की यूनिट स्थापित करें.
लघु उद्योग भारती का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों से महिलाएं जुड़ी होती हैं. औद्योगिक इकाइयों के विकास से महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी. राज्य के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने राज्य के आर्थिक विकास में माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेक्टर की महत्ता पर जोर दिया.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी किया संबोधित
राठौड़ ने कहा कि भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बनाने में एमएसएमई सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को 15 लाख करोड़ से बढ़ाकर 4 साल के अन्दर 30 लाख करोड़ तक ले जाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्विट्जरलैंड का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि देश में एमएसएमई सेक्टर अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. राज्य में भी एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि निवेश के लिए एमएसएमई सेक्टर बड़ा अवसर है. उन्होंने उद्योगपतियों से अवसर का लाभ उठाने की अपील की.
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य उद्योगपतियों को समर्थन देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है. सरकार उद्योगपतियों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने 2026 में स्टोन मार्ट की घोषणा की. राठौड़ ने उद्योगों के हित में 21 नई पॉलिसी लाने, 60 पॉलिसी में सुधार करने, निजी उद्योग पार्क की अनुमति देने पर चर्चा की. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने विश्वास दिलाया कि उद्यम स्थापित करने में उद्यमियों को संबल मिलेगा और पर्यावरण दूषित करने वालों को दंड मिलेगा. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण पर संबोधन दिया. लघु उद्योग भारती के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश भर से 160 औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
शुरुआती सत्र में उद्योगों की विभिन्न समस्याओं और समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई. संगठन को और अधिक व्यापक बनाने का कार्ययोजना पर विचार हुआ. सम्मेलन प्रभारी रविंद्र जाजू ने कहा कि भीलवाड़ा मिनरल, खनिज संपदा में अति समृद्ध है. इस संबंध में आवश्कता सरकारी नीति एवं सहयोग की है. भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन का आवंटन हुआ है. टेक्सटाइल पार्क को धरातल पर उतारने के लिए बिजली दर में कमी, अनलिमिटेड सोलर, स्पेशल औद्योगिक जोन जैसी कार्ययोजना पेश की जानी चाहिए. सम्मेलन को लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और मंत्री प्रकाश चंद्र ने भी संबोधित किया. प्रकाश चंद्र ने कहा कि भारत को उद्योगों के जरिये समृद्ध बनाने का लक्ष्य है. संचालन पल्लवी लड्ढा एवं सुमित जागेटिया ने किया.
सम्मेलन में पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक अशोक कोठारी, गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, महापौर राकेश पाठक, प्रशान्त मेवाड़ा, आरसीएम समूह के तिलोक चंद्र छाबड़ा, ओस्तवाल समूह के पंकज ओस्तवाल, राजकुमार मेलाना, संजीव चिरानिया, महेश हुरकट, गिरीश अग्रवाल, सुरेश कोगटा, कमलेश जैन, रामप्रकाश काबरा, अजय मुंदड़ा, बालकृष्ण काबरा, हरगोविंद सोनी, सत्यप्रकाश गगगड़, रामरतन जागेटिया,रामकिशोर काबरा, के के जिंदल, ओमप्रकाश मूंदड़ा, अमित जालान, पुनीत सोनी, अजय अग्रवाल, सुनील मेहता, अभिषेक जैन, अभिषेक शर्मा, रवि कालरा, संपूर् महिला इकाई उपस्थित थे.
(रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर)
ये भी पढ़ें-
RPSC ने इन 3 परीक्षाओं की Answer Key जारी की, जानें कब तक दाखिल कर सकते हैं ऑनलाइन आपत्ति?