Manipur Violence News Uddhav Thackeray Faction MP Priyanka Chaturvedi Target CM Biren Singh Police PM Modi
Manipur Violence News: मणिपुर के वायरल वीडियो पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “एफआईआर 18 मई को दर्ज की गई थी और यह एक जीरो एफआईआर थी और मुझे यकीन है कि पुलिस के पास यह वीडियो था, लेकिन 18 मई से आज तक, हम इस पर कोई कार्रवाई किए बिना बेकार बैठे हैं. अब कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि वीडियो लीक हो गया है और वायरल हो गया है. सीएम एन. बीरेन सिंह ने खुद कल कहा था कि अब तक इसी तरह की लगभग 100 एफआईआर दर्ज की गई हैं… अन्य 100 महिलाओं और उनकी एफआईआर के बारे में क्या? उन्होंने कहा, “अब इस मामले में गिरफ्तारी यह दिखाने के लिए सिर्फ चेहरा बचाने के लिए है कि कानून-व्यवस्था मौजूद है.”
सीएम ने कही थी ये बात
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हिंसाग्रस्त राज्य में दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने के हालिया वीडियो पर टिप्पणी के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की आलोचना की. मणिपुर में भीड़ द्वारा दोनों पीड़ितों को निर्वस्त्र करके घुमाने और बाद में सामूहिक रेप करने के वायरल वीडियो पर देशव्यापी हंगामे के बीच, सीएम बीरेन सिंह ने इंडिया टुडे के साथ एक साक्षात्कार के दौरान संकेत दिया कि यह कोई अलग घटना नहीं है और कहा कि ”घटना से मिलते-जुलते सैकड़ों मामले हो चुके हैं.”
प्रियंका चतुर्वेदी ने बोला हमला
चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, सीएम बीरेन सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए राज्य में इंटरनेट बैन का भी बचाव किया. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इसी तरह के मामलों पर सीएम बीरेन सिंह का बयान शर्मनाक है. “ऐसे 100 मामले दर्ज किए गए हैं, इसलिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आगे उन्होंने कहा, ‘ये शर्म की बात है.’
ये भी पढ़ें: Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में आसमान से बरस रही आफत, अबतक 98 लोगों की बचाई गई जान, 12 की मौत से पसरा मातम