Haryana Election 2024 Manohar lal gave Offer to Kumari Selja to join BJP after Congress insulted her
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी सेलजा को भाजपा में आने का ऑफर दिया है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुमारी सेलजा को भाजपा में आने का ऑफर दिया है. किसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम तुम्हारी सेलजा को साथ लाने के लिए तैयार हैं.
मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमारे दलित बहन का अपमान हुआ है. सभी पार्टियों दलित समाज की चिंता करती है. सम्मान सभी को प्यारा है और अपमानित करना यह समझ में वर्जित है.
मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस को शर्म नहीं आई. उन्होंने कुमारी सेलजा को गालियां तक दे डाली. बहुत लोग इनसे परेशान हुए हैं और हमने उनको ऑफर दे देकर अपने साथ मिलाया है. अगर वो आएं तो हम उनको पार्टी में शामिल करने को तैयार हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोहर लाल ने कहा कि यदि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही होती तो वह गठबंधन करने के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाते. इतना ही नहीं केंद्रिय मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र पर बिना नाम लिए बापू बेटा कहकर निशाना साधा.कहा कि बापू बेटे की भी लड़ाई शुरू हो गई है. बापू कहता है मैं बनूंगा, बेटा कहता है मैं बनूंगा.
मनोहर लाल बोले, कांग्रेस में कलह इतनी बढ़ गई है कि सीएम पद का चेहरा भी स्पष्ट नहीं हो पाया है अब तक. ये उनकी हार की ओर बढ़ती पहचान है.
अब देखना ये है कि कांग्रेस के बीच आई इस फूट के चलते बीजेपी को कितना फायदा होगा. क्या वो कुमारी सेलजा को पार्टी में शामिल कर पाएंगे ये बड़ा सवाल है.
Published at : 21 Sep 2024 02:19 PM (IST)