मेक्सिको में ड्रग तस्करों के बीच हिंसक झड़प, अब तक 53 की मौत, 51 लोग लापता
Mexico Clash Latest News: मेक्सिको से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां 9 सितंबर को सिनालोआ कार्टेल के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच शुरू हुई झड़प के बाद से मेक्सिको के पश्चिमी सिनालोआ राज्य में करीब 53 लोग मारे गए हैं और 51 लापता हैं. लोकल अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हिंसा की शुरुआत 9 सितंबर से हुई है. फिलहाल भीषण हिंसा में कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है.
सिनालोआ कार्टेल और उसके विरोधी गिरोह के बीच संघर्ष की शुरुआत जुलाई में हुई थी, जब प्रसिद्ध तस्कर और उन समूहों में से एक के नेता, इस्माइल एल मेयो ज़ाम्बाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था.