bihar fraud On The Name Of Police job in Jamui trainee IPS officer made by taking Rs 2 lakh ann
Fraud Trainee IPS Officer Arrested: बिहार के जमुई से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो लाख लेकर जालसाजा किसी को भी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी बना देंगे. पूरे मामला से पर्दा उठा, जब जमुई के एक दारोगा ने फर्जी प्रशिक्षु आईपीएस को गिरफ्तार किया. अब इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर इतनी बड़ी जालसाजी के पीछे किस गैंग का हाथ है.
दो लाख लेकर दी जाती है पुलिस की नौकरी
गिरफ्तार प्रशिक्षण आईपीएस से पूछताछ में युवक ने बताया कि दो लाख दिया हूं तब मुझे पिस्टल सहित वर्दी मिली है, अब मैं आईपीएस बन गया हूं. दरअसल जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति मिथिलेश कुमार पिता बबलू मांझी ग्राम गोवर्धन बीघा, थाना हलसी जिला लखीसराय को आईपीएस की पुलिस वर्दी पहनकर थाना क्षेत्र में पाया गया था. पुलिस के जरिए शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
पूरे मामले की जांच में जुटी सिकंदरा पुलिस
सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि आस-पास के ग्रामीण एवं प्रत्यक्ष सदस्यों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वह व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र से अपने घर हलसी थाना क्षेत्र जा रहा था. पुलिस द्वारा पूछताछ कर सारे मामले की विस्तृत जानकारी पता की जा रही है और जल्द ही इस संबंध में विस्तृत सूचना साझा की जाएगी. फिलहाल पुलिस बनाने के नाम पर इतनी बड़ा खेल पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की नई पार्टी: सही वक्त या गलत दांव?