BJP Giriraj Singh demands CBI investigation against YSR in Tirupati Prasad case
Tirupati Balaji Temple: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डूओं में फिश ऑयल और जानवरों की चर्बी मिलने की पुष्टि की है. इससे देश की राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को कहा कि मुझे लगता है कि तिरुपति प्रसादम मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है. सीबीआई को जांच करनी चाहिए कि प्रसादम में इस्तेमाल होने वाले घी पर कितना पैसा खर्च हुआ? हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश का दूसरा पहलू भी है. इसकी भी जांच होनी चाहिए कि क्या हिंदू धर्म को खत्म करने की साजिश थी? जो लोग मुख्य दोषी हैं उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि मामला सिर्फ घोटाले का नहीं है. वाईएसआर सबसे बड़ा हिंदुओं का क्रिश्चियन कन्वर्जन करवाने का काम किया था. वो कहीं साजिश तो नहीं कि हिंदू धर्म को खत्म करना और इसलिए इसकी सजा कोई मिलावटी सजा नहीं केवल होनी चाहिए बल्कि जो लोग इसके मुख्य दोषी हैं उनको फांसी की सजा होनी चाहिए जिससे कभी कोई हिंदू धर्म पर खतरा करने की कोशिश ना करें.
संजय जायसवाल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
वहीं, इस मामले में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पूरे विश्व की आस्था तिरुपति से जुड़ी है और तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद दुनिया के कोने-कोने में पोस्ट या कूरियर के माध्यम से पहुंचता है जो अनियमितताएं सामने आई हैं, उससे साफ पता चलता है कि जगन रेड्डी और वाईएसआर ने हिंदुओं की आस्था को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची है.
VIDEO | Tirupati laddu controversy: “I feel that there is a need of CBI inquiry in the Tirupati prasadam issue. The CBI should probe how much money was spent on ghee used in prasadam. There is a second aspect of conspiracy against Hindu religion. It should be probed whether there… pic.twitter.com/TDNdRhqlGs
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024
तिरुपति प्रसाद को लेकर बड़ा खुलासा
बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डूओं में मिलावट पर बड़ा खुलासा हुआ है. प्रसाद में फिश ऑयल और जानवरों की चर्बी मिलने की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के तहत सेंटर ऑफ एनालिसिस एंड लर्निंग इन लाइवस्टॉक एंड फूड लैब की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
ये भी पढे़ं: Bihar Flood: मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, कई गांव डूबे, अलर्ट मोड पर हैं अधिकारी